प्रयोग:अश्वनी1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एव अभयारण्य
क्रम राष्ट्रीय उद्यान एव अभयारण्य प्रदेश प्राप्य वन जीव
1 बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, शहडोल मध्य प्रदेश बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर
2 बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, मैसूर कर्नाटक हाथी, चीता, तेंदुआ, चीतल, सांभर, हिरण
3 वन्नरघट्टा राष्ट्रीय उद्यान, बैंगलूर कर्नाटक हाथी, चीतल, भालू, हिरण, पक्षी
4 बोरीविली राष्ट्रीय उद्यान, मुम्बई महाराष्ट्र तेंदुआ, सांभर, जंगली सूअर, हिरण, लंगूर
5 कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान, नैनीताल उत्तराखंड हाथी, चीता, बघेरा, नीलगाय, भालू, चीतल, सांभर, हिरण, जंगली सूअर आदि
6 दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश चीता, तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, सांभर, हिरण, आदि
7 इरविकुलम राजमल्ले राष्ट्रीय उद्यान, इदुक्की केरल हाथी, गौर, चीता, सांभर, नीलगाय, तेंदुआ, लंगूर, जंगली सूअर आदि
8 गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात एशियाई शेर, तेंदुआ, चीतल, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चिंकारा आदि
9 कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, मंडला एवं बालाघाट मध्य प्रदेश बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सूअर, गौर, बारहसिंगा आदि
10 काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, जोरहाट असम एक सींग वाला गैंडा, गौर, चीता, जंगली सूअर, जंगली भैंसा, बघेरा, आदि
11 खंगचंदाजेंदा राष्ट्रीय उद्यान, गंगटोक सिक्किम बघेरा, लाल पांडा, जंगली गधा, पहाड़ी भालू, हिरण, भेड़ आदि
12 नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, कुर्ग कर्नाटक हाथी, चीता, तेंदुआ, चीतल, सांभर, भालू, तीतर, चकोर आदि
13 नवेगाँव राष्ट्रीय उद्यान, भंडारे महाराष्ट्र चीता, तेंदुआ, भालू, जंगली भैंसा, चीतल, सांभर, आदि
14 रोहला राष्ट्रीय उद्यान, कुल्लू हिमाचल प्रदेश पहाड़ी तेंदुआ, भूरा भालू, कस्तूरी हिरण, पहाड़ी मुर्गे, पहाड़ी कबूतर आदि
15 शिवपुरी(माधव) राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश चीता,चीतल, तेंदुआ, बघेरा, लकड़बग्घा, भालू, सांभर, चौसिंगा, नीलगाय,आदि
16 ताड़ोबा राष्ट्रीय उद्यान, चन्द्रपुर महाराष्ट्र चीता, तेंदुआ, भालू, गौर, सांभर, नीलगाय, चीतल, चिंकारा आदि
17 दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान, श्रीनगर जम्मू और कश्मीर तेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण, हंगुल आदि
18 डम्पा टाइगर रिजर्व, आईजोल मिज़ोरम हाथी, चीता
19 गरम पानी अभयारण्य, दिफ असम हाथी, जंगली भैंसा, बघेरा, लंगूर,
20 केवलादेव घाना पक्षी विहार, भरतपुर राजस्थान चीतल, सांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, साइबेरियन सारस, मुर्ग़ाबी, हरियल आदि
21 गौतम बुद्ध अभयारण्य, गया बिहार चीता, तेंदुआ, बघेरा, सांभर, हिरण, चीतल, आदि
22 इन्टांकी अभयारण्य, कोहिमा नागालैंड हाथी, गौर, जंगली सूअर, चीता, तेंदुआ, हिरण, पक्षी एवं सांप आदि
23 कावला अभयारण्य, आदिलाबाद आंध्र प्रदेश चीता, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर, गौर, भालू आदि
24 मालापट्टी पक्षी विहार, नैल्लोर आंध्र प्रदेश फाख़्ता, मुर्ग़ाबी, हरियल, बत्तख़, जलकाक आदि
25 मानस अभयारण्य, बारपेट असम हाथी, चीता, एक सींग का गैंडा, बघेरा, गौर, जंगली सूअर, भालू, सांभर आदि
26 मुदुमलाई अभयारण्य, नीलगिरी तमिलनाडु हाथी, चीता, तेंदुआ, चीतल, सांभर, गौर, हिरण, जंगली कुत्ते आदि
27 नामडाफा अभयारण्य, तिरप अरुणाचल प्रदेश चीता, तेंदुआ, बघेरा, हाथी, गौर, जंगली भैंसा, हिरण, सांप आदि
28 पलामू अभयारण्य, डालटेनगंज झारखण्ड हाथी, तेंदुआ, बघेरा, जंगली सूअर, चीतल, सांभर, हिरण, गौर, आदि
29 रणथम्भौर टाइगर प्रोजेक्ट, सवाई माधोपुर राजस्थान बाघ, चीता, तेंदुआ, शेर, लकड़बग्घा, सांभर आदि
30 सरिस्का अभयारण्य, अलवर राजस्थान चीता, तेंदुआ, लकड़बग्घा, चीतल, सांभर, नीलगाय, चिंकारा, चौसिंगा, जंगली बिल्ली आदि
31 सिमिलीपाल अभयारण्य, मयूरगंज उड़ीसा हाथी, चीता, तेंदुआ, बघेरा, गौर, चीतल आदि
32 सुन्दरवन टाइगर रिजर्व, चौबीस परगना पश्चिम बंगाल चीता, हिरण, जंगली सूअर, मगर आदि
बाघ और गज अभयारण्य
अभयारण्य राज्य
बाघ अभयारण्य
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश
कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश
मनास राष्ट्रीय उद्यान असम
मेलघाट राष्ट्रीय उद्यान महाराष्ट्र
पलामू (बेतला) राष्ट्रीय उद्यान बिहार
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान उड़ीसा
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल
पेरियार राष्ट्रीय उद्यान केरल
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान
बक्सा वन्य जीव अभयारण्य पश्चिम बंगाल
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़
नागार्जुन सागर श्रीसैलम राष्ट्रीय उद्यान आंध्र प्रदेश
नामडाफा राष्ट्रीय उद्यान अरुणाचल प्रदेश
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश
कलकड-मुंडनथुरई वन्य जीव अभयारण्य तमिलनाडु
वाल्मीकि वन्य जीव अभयारण्य बिहार
पेंच राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश
गज अभयारण्य
राजाजी/कोर्बेट राष्ट्रीय उद्यान उत्तरांचल
अन्नमलाई/पराम्बिकुलम अभयारण्य तमिलनाडु/केरल
नीलाम्बुर तमिलनाडु/केरल
नीलगिरि एवं पूर्वी घाट तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश
बैरल-सैफंग असम/मेघालय
बालफाकराम राष्ट्रीय उद्यान मेघालय
दीरू-देवमाली अरुणाचल प्रदेश/असम
काजीरंगा-कर्बी असम/नागालैंड
कामेंग-सोणितपुर अरुणाचल प्रदेश/असम
दक्षिण-पश्चिम बंगाल-उत्तरी बिहार-उड़ीसा

सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ का प्रारम्भ महर्षि दयानन्द सरस्वती ने प्रारम्भ किया और अपने प्राणों को भारत माता पर मंगल पांडे ने न्यौछावर किया और देखते ही देखते यह चिंगारी एक महासंग्राम में बदल गयी जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, नाना साहेब, 'सरफरोशी की तमन्ना' लिए रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव आदि देश के लिए शहीद हो गए। तिलक ने स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है का सिंहनाद किया और सुभाष चंद्र बोस ने कहा - तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।

'अहिंसा' और 'असहयोग' लेकर महात्मा गाँधी और ग़ुलामी की जंज़ीरों को तोड़ने के लिए 'लौह पुरूष' सरदार पटेल ने जैसे महापुरूषों ने कमर कस ली। 90 वर्षों लम्बे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को 'भारत को स्वतंत्रता' का वरदान मिला। 15 अगस्त भारत का स्वतंत्रता दिवस है।

इस वर्ष भारत ब्रिटिश शासन से आज़ादी की 62वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्‍वतंत्रता दिवस पर हम अपने उन महान राष्‍ट्रीय नायकों को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्‍होंने भारत को आजाद कराने के लिए बलिदान दिए और अपना जीवन न्‍यौछावर कर दिया।