सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/7

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 तारीख़-ए-शेरशाही’ का लेखक कौन था?(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-319

अब्बास ख़ाँ सरवानी
नियामतुल्ला
शेरशाह
अब्दुल्ला ख़ाँ

2 निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य ‘बी’ श्रेणी का था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-231

बिहार
हिमाचल प्रदेश
अण्डमान-निकोबार द्वीप
मध्य भारत

3 संविधान सभा ने ‘भारतीय संविधान’ को अंतिम रूप कब दिया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-239

26 जनवरी, 1950
26 नवम्बर, 1949
15 अगस्त, 1950
15 अगस्त, 1949

4 19वीं शताब्दी के अकालों में “आपदा का महासागर” किसे कहा जाता है?(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-25

1860 में बंगाल के भयंकर अकाल को।
1866-67 में उड़ीसा में पड़े भयंकर अकाल को।
1870 में महाराष्ट्र के भयंकर अकाल को।
1880 में गुजरात के भयंकर अकाल को।

5 फ़िरोज तुग़लक़ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू होता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-42

दान के लिए उसने 'दीवान-ए-ख़ैरात' विभाग की स्थापना की थी।
वृद्ध एवं असहाय लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था की।
उसने न्यायिक प्रताड़ना एवं अंग विच्छेदन को समाप्त कर दिया।
उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं।

6 निम्नलिखित रानियों में से किसने सिक्के चलवाए?(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-09;प्रश्न-12

ध्रुवदेवी
दिद्दा
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

7 निम्न में से कौन-सा सूबा बादशाह जहाँगीर के काल में बना था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-22

सिंध
उड़ीसा
कश्मीर
बीजापुर

8 ‘मत्त-विलास प्रहसन’ नामक नाटक के रचयिता कौन थे? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-23

हर्ष
राज राजेन्द्र
जयदेव
महेन्द्र वर्मन

9 निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ख़लीफ़ा से ‘ख़िलअत’ प्राप्त किया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-27;प्रश्न-34

सुल्तान क़ुतुबुद्दीन
सुल्तान इल्तुतमिश
रज़िया सुल्तान
सुल्तान ग़यासुद्दीन तुग़लक़

10 ‘अरबों का हेरोडोटस’ किसे कहा जाता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-298

अबू जाफ़र
तबरी
अलमसूदी
इब्न खाल्दून

11 ‘मुन्तखब उल लुबाब’ का लेखक कौन था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-320

ज़ियाउद्दीन बरनी
खफ़ी ख़ाँ
बदायूँनी
अबुल फ़ज़ल

12 सरदार पटेल ने ब्रिटिश प्रांतों एवं रियासतों का एकीकरण करके भारत में कितने प्रकार के राज्यों का गठन किया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-232

दो
तीन
चार
पाँच

13 संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-573;प्रश्न-240

24 जनवरी, 1950
26 जनवरी, 1950
26 नवम्बर, 1949
26 दिसम्बर, 1949

14 भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के प्रथम चरण को किसने “खुली और बेशर्म लूट का काल” कहा? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-26

पी. राबर्ट्स
लॉर्ड कर्ज़न
पर्सीवल स्वीयर
स्मिथ

15 निम्न सल्तनत शासकों में से किसे ‘रोज़गार दफ़्तर’ की स्थापना का श्रेय है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-43

मुहम्मद बिन तुग़लक़
अलाउद्दीन ख़िलजी
फ़िरोज तुग़लक़
इल्तुतमिश

16 निम्नलिखित लेखकों में से कौन समकालीन समाज की बुराइयों पर व्यंग्यों के लिए प्रसिद्ध है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-09;प्रश्न-13

बिल्हण
क्षेमेन्द्र
राजशेखर
सोमदेवसूरि

17 ‘जाटों का प्लेटो’ निम्न में से किस राजा को कहा जाता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-23

सूरजमल
राजाराम
चूड़ामन
बदनसिंह

18 ‘मद्रास महाजन सभा’ कब अस्तित्व में आई? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-24

1882
1883
1884
1885

19 'वर्साय की संधि' किसके द्वारा सम्पन्न हुई थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-290

मित्र राष्ट्रों और जर्मनी के साथ
मित्र राष्ट्रों और ऑस्ट्रिया के साथ
मित्र राष्ट्रों और बुल्गारिया के साथ
मित्र राष्ट्रों और टर्की के साथ

20 “इतिहास, इतिहासकार तथा तथ्यों के बीच स्थित अंत:क्रिया की अविच्छित्र प्रक्रिया है।“ यह किसका कथन है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-299

टॉयनबी
ई.एच.कार
स्पेंगलर
एक्टन

21 जम्मू-कश्मीर के शासक हरीसिंह ने कब विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी रियासत का भारत में विलय किया? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-233

अक्टूबर, 1947
अक्टूबर, 1948
नवम्बर, 1949
नवम्बर, 1950

22 संविधान सभा द्वारा किसे भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-573;प्रश्न-241

डॉ. राजेंद्र प्रसाद
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
डॉ. अम्बेडकर
महात्मा गाँधी

23 शिक्षा के ‘अधोमुखी निस्यदन सिद्धांत’ को किसने प्रतिपादित किया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-27

लॉर्ड विलियम बैंटिक
लॉर्ड डलहौज़ी
लॉर्ड ऑकलैण्ड
लॉर्ड कर्ज़न

24 किसके इतिहास दर्शन को ‘द्वन्द्वात्मक आदर्शवाद’ कहा जाता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-321

स्पेंगलर
टायनबी
कार्ल मार्क्स
हीगेल

25 दिल्ली सल्तनत के इतिहास में वह कौन-सा अकेला भारतीय मुस्लिम था, जिसने गद्दी प्राप्त की थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-44

इमामुद्दीन रायहन
नासिरुद्दीन खुशरवशाह
मुबारक़शाह
इनमें से कोई नहीं

26 निम्न में से किस पुस्तक को चित्रित करने के लिए मुग़ल दरबार में मीर सैय्यद अली और ख़्वाजा अब्दुस समद को आमंत्रि किया गया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-16

आइना-ए-अकबरी
दास्तान-ए-अमीर हमज़ा
बाबरनामा
मुंतख़ाब अत तवारीख़

27 अकबर को कौन-सा वाद्य बजाने वाले की ख्याति प्राप्त है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-24

नक्कारा
वीणा
पखावज
सितार

28 निम्न में से कौन-सा एक सिक्ख मिसल नहीं है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-25

अहलूवालिया
दलेवालिया
कन्हेया
अलीवाल

29 'इतिहास' शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम प्राप्त होता है-(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-291

वामन पुराण
यजुर्वेद
अथर्ववेद
कठोपनिषद

30 ‘व्हाट इज हिस्ट्री’ नामक इतिहास सिद्धांत की प्रमुखतम पुस्तक के लेखक कौन थे? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-300

टॉयनबी
लॉर्ड एक्टन
ई.एच. कार
स्पेंगलर

31 हैदराबाद का भारत में औपचारिक विलय कब हुआ? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-234

26 जनवरी, 1950
नवम्बर, 1952
नवम्बर, 1950
नवम्बर, 1949

32 द्वैध शासन प्रणाली’ कब आरम्भ हुई थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-561;प्रश्न-18

1 अप्रैल, 1921
1 अप्रैल, 1924
1 अप्रैल, 1919
1 अप्रैल, 1914

33 “भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा” कहलाता है-(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-28

रैले कमीशन
हंटर कमीशन
मैकाले का स्मरणार्थ लेख
चार्ल्सवुड का डिस्पैच

34 ‘हिस्टोरिया’ जो सेंट आगस्टिन को समर्पित है, का लेखक कौन था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-322

विको
आरोसियस
श्यूलीडाइडीज
बर्कले

35 निम्नलिखित ग्रंथों में से किसमें सर्वप्रथम चरखे के प्रयोग का उदाहरण प्राप्त होता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-45

इसामी कृत ‘फ़ुतूह-उस-सलातीन’
अमीर ख़ुसरो कृत ‘नुह सिपिहर’
इब्नबतूता कृत ‘रेहला’
फ़िरदौसी कृत ‘शाहनामा’

36 मुग़ल स्थापत्य एक अच्छा मिश्रण था-(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-17

तुर्की और फ़ारसी कला
तुर्की और अफ़ग़ान कला
तैमूरी और भारतीय कला
फ़ारसी और भारतीय कला

37 निम्नांकित में से किस शासक ने अपने सिक्कों पर अंकित किया था कि- “प्रभुसत्ता हर व्यक्ति को नहीं दी जाती है, बल्कि उसे दी जाती है जो चुना गया हो?” (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-11;प्रश्न-26

इल्तुतमिश
अलाउद्दीन ख़िलजी
मुहम्मद तुग़लक़
बहलोल लोदी

38 कुमारिल निम्न में से किसके आचार्य थे? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-26

मीमांसा
सांख्य
वैशेषिक
वेदान्त

39 “सत्ता से आत्मा की मुक्ति इतिहास का मूल मंत्र है।“ इतिहास लेखन में यह मूल मंत्र किसने अपनाया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-293

हीगेल
लॉर्ड मैकाले
लॉर्ड एक्टन
नीबूर

40 निम्न में से कौन साम्राज्यवादी इतिहासकार नहीं था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-301

अनिल सील
ए. सी. मजूमदार
जे. ए. गैलाधर
पर्सिवल स्पियर

41 देशी रियासतों के विलय सम्बंधी प्रक्रिया हेतु एक ‘रियासती मंत्रालय’ गठित किया गया था। इस विभाग का मंत्री किसे बनाया गया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-235

जवाहरलाल नेहरू
सरदार वल्लभभाई पटेल
सी. राजगोपालाचारी
के. एम. मुंशी

42 प्रांतीय स्वायत्तता कब लागू हुई? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-561;प्रश्न-19

1937
1939
1935
1919

43 मनुष्य के इतिहास में सात अवस्थाओं का स्पष्ट उल्लेख करने वाला प्रथम इतिहासकार कौन था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-323

सेंट आगस्टिन
श्यूलीडाइडीज
हेरोडोटस
विको

44 निम्न में से किसे ‘समाचार पत्रों का मुक्तिदाता’ कहा जाता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-29

लॉर्ड कर्ज़न
लॉर्ड रिपन
लॉर्ड लिटन
चार्ल्स मेटकॉफ़

45 बंगाल के किस नवाब के समय में मुहम्मदशाह ने बिहार को बंगाल में शामिल कर दिया? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-46

मुर्शिद कुली ख़ाँ
अलीवर्दी ख़ाँ
शुजाउद्दीन
सरफ़राज

46 निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-18

कछवाहा - बूँदी
हाड़ा - जोधपुर
राठौर - आमेर
सिसोदिया - उदयपुर

47 निम्नलिखित में से किस राजपूत राजवंश द्वारा अपना उद्गम मिथकीय ‘अग्निकुल’ से नहीं जोड़ा गया? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-18;प्रश्न-15

परिहार
चौहान
सोलंकी
चंदेल

48 'सीरी' नामक नगर की स्थापना किसने की थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-27

कैकुबाद
जलालुद्दीन ख़िलजी
ग़यासुद्दीन ख़िलजी
अलाउद्दीन ख़िलजी

49 निम्न में से कौन रोमांटिक युग का इतिहासकार नहीं था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-294

शीलर
एडवर्ड गिबन
फ़िश्ते
हीगेल

50 निम्न में से कौन पहले अत्यंत उदारवादी एवं मानवतावादी था, परंतु बाद में घोर प्रक्रियोवादी बन गया? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-569;प्रश्न-181

कासिम ननौतवी
रशीद गंगोही
इकबाल
मिर्ज़ा गुलाम अहमद

51 इतिहास सिद्धांत की प्रमुखतम पाठ्य पुस्तक ‘व्हाट इज हिस्ट्री’ के लेखक कौन थे? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-324

ई. एच. कार
लॉर्ड ऐक्टन
कालिंगवुड
निभूर

52 11 दिसम्बर, 1946 ई. की बैठक में किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-236

भीमराव अम्बेडकर
राजेंद्र प्रसाद
डॉ. राधाकृष्णन
महात्मा गाँधी

53 ब्रिटिश क्राउन का भारतीय रियासतों पर से प्रभुत्व कब समाप्त हो गया? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-561;प्रश्न-20

मार्ले-मिण्टो सुधार द्वारा
मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड सुधारों द्वारा
1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा
1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा

54 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना अक्टूबर, 1920 ई. में मानवेन्द्रनाथ राय ने कहाँ की थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-30

ताशकन्द
मास्को
कोलकाता
अहमदाबाद

55 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-47

‘इक्ता प्रणाली’ की स्थापना इल्तुतमिश के समय में हुई।
अलाउद्दीन ख़िलजी ने खुम्स 1/5 एवं मुहम्मद बिन तुग़लक़ ने 4/5 भाग लिया।
सल्तनत कालीन प्रशासन में तोपखाना विभाग नहीं था।
प्रांतीय शासकों को इक्ता के रूप में सम्पूर्ण प्रांत प्रदान किया जाता था।

56 प्रथम मुग़ल बादशाह बाबर द्वारा जो सूफ़ी सिलसिला भारत में लोकप्रिय हुआ, वह था-(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-19

नक्शबंदिया
कदीरिया
सुहरावर्दी
चिश्तिया

57 इनमें से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-18;प्रश्न-16

मालती माधव - नाटक
पंचतंत्र - दंतकथा
मालविकाग्निमित्र - जीवन चरित
पंचसिद्धान्तिक - खगोलशास्त्र

58 मंगोल आक्रमणकारी कुतलुग ख़्वाजा ने भारत पर किसके शासन काल में आक्रमण किया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-28

बलबन
ग़यासुद्दीन ख़िलजी
अलाउद्दीन ख़िलजी
इब्राहीम लोदी

59 'इतिहास का जनक' कौन कहलाता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-295

ऑरिस्टाटिल
हेरोडोटस
वाल्टेअर
टॉल्मी

60 निम्नलिखित में से किसे सर्वप्रथम सिक्खों में सुधार आंदोलन के प्रवर्तन का श्रेय प्राप्त है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-570;प्रश्न-182

दयालदास
रणजीत सिंह
हरगोविंद
गुरु गोविंद सिंह

61 इंग्लैण्ड में रांके की पद्धति की भूमिका किसने बनाई थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-325

लेनपुल
लॉर्ड ऐक्टन
स्मिथ
टायनबी

62 संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के पद पर किसे नियुक्त किया गया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-572;प्रश्न-237

भीमराव अम्बेडकर
बी. एन. राव
के. एम. मुंशी
हिदायतुल्ला

63 रैयतवाड़ी व्यवस्था को सर्वप्रथम कहाँ पर लागू किया गया था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-561;प्रश्न-21

बिहार के मुंगेर ज़िले में
गुजरात के सूरत ज़िले में
महाराष्ट्र के पूना ज़िले में
तमिलनाडु के बारामहल ज़िले में

64 ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-31

लाला लाजपत राय
बाल गंगाधर तिलक
विपिनचन्द्र पाल
अरविंद घोष

65 निम्नलिखित में से किस सल्तनत कालीन शासक का समय सबसे अल्प अवधि का रहा था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-48

बहरामशाह
अलाउद्दीन मसूद
रुकनुद्दीन फ़िरोज़शाह
इनमें से कोई नहीं

66 शिवाजी द्वारा प्राप्त किये गए निम्न में से किस क़िले पर उन्होंने रायगढ़ का क़िला बनवाया, जो भविष्य में उनकी राजधानी बना? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-20

तोरन
जंजीरा
सूपा
पुरन्दर

67 भारत को ‘इस्लामी रहस्यवाद’ की प्रथम पाठ्य पुस्तक ‘कश्फुल महजूब’ तैयार करने का श्रेय जाता है। इसके लेखक कौन थे? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-18;प्रश्न-17

शेख़ फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर
अता मलिक जुवैनी
याह्या मनेरी
अली हुजवेरी

68 सूफ़ीवाद की दस अवस्थाओं का वृतान्त देने वाला ‘दस मुकामी रेख्ता’ की रचना किसने की थी? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-29

मंसूर अल हल्लाज
कबीर
मियाँ मीर
इनमें से कोई नहीं

69 इतिहास की द्वन्द्वात्मक भौतिकवादी व्याख्या किसने की है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-296

कार्ल मार्क्स
हीगेल
ग्राम्शी
एंजिल्स

70 निम्न में से ब्रह्म समाज का उद्देश्य था-(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-570;प्रश्न-183

एकेश्वरवाद का प्रचार
मूर्ति पूजा का विरोध
कर्मकाण्ड का विरोध
उपरोक्त सभी

71 “मराठा राज्य का दूसरा प्रवर्तक” किसे कहा जाता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-576;प्रश्न-327

राजाराम
बाजीराव प्रथम
बालाजी बाजीराव
बालाजी विश्वनाथ

72 दक्षिण भारत में जनजातीय विद्रोहों का प्रमुख केंद्र कहाँ था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-569;प्रश्न-162

मद्रास प्रेसीडेंसी
विशाखापट्टनम एजेंसी
पालकोण्डा
गुमसुर

73 रैयतवाड़ी व्यवस्था में कुल ब्रिटिश भारत का कितना भू-क्षेत्र सम्मिलित था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-22

20 प्रतिशत
30 प्रतिशत
51 प्रतिशत
45 प्रतिशत

74 1881 ई. का ‘कारखाना अधिनियम’ किस वायसराय के काल की घटना है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-562;प्रश्न-32

लॉर्ड लिटन
लॉर्ड डफ़रिन
लॉर्ड कर्ज़न
लॉर्ड रिपन

75 निम्नलिखित में से किस सल्तनत कालीन शब्दावली से गुप्तचर का बोध होता है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-367;प्रश्न-49

सवानी
मुनही
बरीद
इनमें से कोई नहीं

76 विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रसिद्ध राजकीय त्योहार कौन-सा था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-10;प्रश्न-21

बसंत
महानवमी
रामनवमी
विनायक चतुर्थी

77 सर्वप्रथम चोलकालीन स्वर्ण मुद्रा, जिसका हमें ज्ञान है, सम्बन्धित है-(यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-26;प्रश्न-30

आदित्य चोल द्वितीय के शासन काल से
उत्तम चोल के शासन काल से
राजराज प्रथम के शासन काल से
वीर राजेन्द्र के शासन काल से

78 चीन के प्रमुखतम इतिहासकारों में से एक, जिसे प्रथम चीनी इतिहासकार माना जाता है और जिसने ‘शिह ची’ नामक ग्रंथ की रचना की, वह कौन था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-575;प्रश्न-297

सु-मा-चिएन
पान कु
हान शु
पान पिआओ

79 भारत में निम्नलिखित किस एक षड़यंत्र के मामले में फिलिक स्प्राट नामक एक अंग्रेज़ पर मुक़दमा चला था? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-570;प्रश्न-184

लाहौर षड़यंत्र
कानपुर षड़यंत्र
मेरठ षड़यंत्र
चटगाँव षड़यंत्र

80 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (यूजीसी इतिहास,पृ.सं.-19;प्रश्न-19

इक्ता - नागरिक एवं सैन्य सेवा के लिए दिया जाने वाला राजस्व नियत कार्य।
मनसब - सल्तनत प्रशासन में अमीरों की अधिकारिक स्थिति।
खालसा - मुग़ल बादशाह के सीधे प्रशासनिक अधिकार में आने वाली भूमि।
इजारा - राजस्व नियत कार्य की एक अनुबंधात्मक पद्धति।