भवानी, इरोड

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 6 अप्रैल 2015 का अवतरण (Text replace - " कस्बा" to " क़स्बा")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

भवानी तमिलनाडु के प्रसिद्ध इरोड ज़िले में स्थित पूरे ज़िले की दूसरी सबसे बड़ी नगरपालिका है। इस स्थान को बहुत ही पवित्र माना जाता है, क्योंकि यह स्थान भवानी और कावेरी नदियों के संगम स्थल पर स्थित है।

  • कई लोग इस स्थान को "दक्षिण का त्रिवेणी संगम" भी कहते हैं।
  • यह क़स्बा भगवान शिव को समर्पित 'संगनेश्वरार मन्दिर' के लिये बहुत प्रसिद्ध है।
  • 'वेदागिरि', 'तिरूचेनागोड', 'मंगलागिरि', 'शंकागिरि' और 'पद्मागिरि' पूरे क्षेत्र को घेरे हुये हैं।
  • भवानी क़स्बा राज्य भर में अपने कालीन उद्योग के लिये बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ की कालीनें देश भर में प्रसिद्ध हैं और राज्य के लोग इसे 'कालीन शहर' कहते हैं।
  • इस स्थान की जनसंख्या पचास हज़ार से अधिक है। यह क़स्बा मूल रूप से एक प्रायद्वीप है, जो इरोड शहर के उत्तरी भाग में स्थित है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. भवानी, इरोड (हिन्दी) नेटिव प्लेनेट। अभिगमन तिथि: 07 जनवरी, 2015।

संबंधित लेख