प्रयोग:रिंकू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 कणकती नामक आभूषण राजस्थान में महिलाओं द्वारा कहाँ धारण किया जाता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-213

कान में
अंगुली में
पैर में
कमर में

2 राजस्थान में कहाँ का दशहरा मेला प्रसिद्ध है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-303

कोटा
उदयपुर
पाली
जोधपुर

3 जाखबाबा की विशाल मूर्ति कब मिली? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-30

1933
1833
1950
1945

4 1296 में दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-10

जलालुद्दीन
बलवन
अलाउद्दीन
इल्तुतमिश

5 रानी पद्मिनी किसकी पत्नी थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-24

उदय सिंह
मानसिंह
रत्नसिंह
कँवर सिंह

6 राजस्थान के किस ज़िले में भाखड़ा नांगल बाँध से सर्वाधिक सिंचाई होती है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-32 प्रश्न-1

हनुमानगढ़
बीकानेर
बाड़मेर
बाँसवाड़ा

7 वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाला ज़िला कौन-सा है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-1

बाँसवाड़ा
जैसलमेर
बीकानेर
जालौर

8 राजस्थान के किस ज़िले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-45 प्रश्न-1

सीकर
बाड़मेर
नागौर
जालौर

9 राजस्थान राज्य में न्यूनतम लद्यु इकाइयाँ हैं- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-5

सवाई माधोपुर
चुरू
जैसलमेर
करौली

10 विश्व का सबसे बड़ा चाँदी का पात्र कहाँ रखा हुआ है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-61 प्रश्न-1

बिगोद (भीलवाड़ा)
खेतड़ी (झुंझुनू)
सिटी पैलेस (जयपुर)
गणेश्वर (सीकर)

11 आदिवासी संस्कृति में लोकायी से क्या तात्पर्य है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-214

मृत्युभोज
लुगाई
कर्ण छेदन
जाति प्रथा

12 कैला देवी का मेला किस माह को लगता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-304

सावन
चैत्र मास
आषाढ़
भाद्रपद

13 'महाराजा स्कूल ऑफ़ आर्ट्स' की स्थापना कब हुई? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-31

1931
1836
1850
1947

14 अलाउद्दीन ख़िलजी ने रणथम्भौर विजय कब किया था? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-11

1090 में
1301 में
1099 में
1299 में

15 अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण किया? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-25

1303
1203
1403
1503

16 भटनेर का क़िला किस ज़िले में स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-32 प्रश्न-2

सवाई माधोपुर
जयपुर
हनुमानगढ़
बीकानेर

17 राजस्थान के किस ज़िले में 'आंकल वुड फॉसिल पार्क' स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-2

जैसलमेर
बाँसवाड़ा
जयपुर
चुरू

18 प्राचीन जैन तीर्थ नाकोड़ा का सम्बन्ध किस ज़िले से है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-45 प्रश्न-2

जैसलमेर
जालौर
सवाई माधोपुर
बाड़मेर

19 राजस्थान राज्य की पहली रियासत कौन-सी थी, जो 'डॉक्ट्रिन ऑफ़ लौप्स' के तहत हस्तगत हुई? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-6

करौली
अजमेर
धौलपुर
सवाई माधोपुर

20 राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारम्परिक कला के लिए जाना जाता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-61 प्रश्न-2

बगरू
किशनगढ़
निवाई
लाडनूं

21 कन्या वध की कुरीति राजस्थान में किस समाज के साथ जुड़ी हुई थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-215

जाति विशेष में नहीं
पुष्करना समाज
ब्राह्मण समाज
वैश्य समाज

22 ज्योतिर्लिंग घुश्मेश्वर का मेला लगता है- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-305

डिग्गी में
राशमी में
शिवाड़ में
धुलेव में

23 भारत के दूसरे प्राचीनतम कला प्रशिक्षण संस्थान का नाम क्या है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-32

महाराजा स्कूल ऑफ़ आर्ट्स
मॉडर्न आर्ट गैलेरी
आर्ट गैलेरी
इनमें से कोई नहीं

24 "कुफ्र का गढ़ इस्लाम का घर हो गया।" यह किसका कथन था?(धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-12

अमीर ख़ुसरो
फ़रिश्ता
अलाउद्दीन ख़िलजी
हम्मीर देव

25 भारत का कितना प्रतिशत एस्बेस्ट्स (ऐस्बोस्ट्स) राजस्थान में उत्पादित होता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं A-166 प्रश्न-20

97.62%
41.06%
70.06%
89%

26 राजस्थान की प्राचीन कालीबंगा की सभ्यता कौन-सी नदी के किनारे विकसित हुई? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-32 प्रश्न-3

घग्घर
चम्बल
बनास
बेड़च

27 प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-3

रामगढ़ (जैसलमेर)
फलौदी (जोधपुर)
प्रतापगढ़
जामसर

28 गुढ़ामलानी तहसील किस ज़िले में स्थित है, जहाँ केयर्न एनर्जी कम्पनी ने कच्चे तेल का विशाल भण्डार ढूँढ़ निकाला है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-45 प्रश्न-3

बाड़मेर
जैसलमेर
नागौर
बीकानेर

29 करौली रियासत की कुल देवी किसे माना है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-7

नारायणी
शिला देवी
शीतला देवी
कैला देवी

30 जयपुर का वह प्रसिद्ध स्मारक जिसकी द्वितीय शताब्दी 1999 में मनाई गई। (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-61 प्रश्न-3

हवामहल
जलमहल
अल्बर्ट हॉल
कोई नहीं

31 डाकन प्रथा मुख्य रूप से किस जाति में पाई जाती है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-216

साँसी
गिरासिया
कालबेलिया
जाति विशेष में नहीं

32 कैला देवी का मेला चैत्र माह में कहाँ लगता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-6

अलवर
कोटा
जोधपुर
करौली

33 अर्जकपाद की अनूठी मृण्मूर्ति कहाँ मिली? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-33

मध्यमिका
मोलेला गाँव
सरस्वती उपत्यका
बाँदीकुई

34 "हम्मीर ने अपने अंतिम समय में जनता पर भारी कर लगा दिए थे। जनता उनके भार से दब गई थी।" यह किसका कथन है?(धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-13

अमीर ख़ुसरो
दशरथ शर्मा
फ़रिश्ता
इल्तुतमिश

35 चित्तौड़ का पहला साका कब हुआ? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-27

1203
1103
1303
1803

36 नोहर (हनुमानगढ़) में कौन-सा मेला भरता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-32 प्रश्न-4)

तेजाजी का मेला
गोगाजी का मेला
बापू जी का मेला
रामदेव जी का मेला

37 तनोट देवी का मन्दिर कहाँ स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-4

बाड़मेर
जैसलमेर
चुरू
नागौर

38 'अजरक प्रिंट' किस स्थान की प्रसिद्ध है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-45 प्रश्न-4

जोधपुर
बीकानेर
सीकर
बाड़मेर

39 राजस्थान में टायर-ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारख़ाना कहाँ पर स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-52 प्रश्न-1

गड़ेपान
रावत भाटा
कांकरोली
फलौदी

40 मौर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-61 प्रश्न-4

कोटा
बैराठ (जयपुर)
चित्तौड़गढ़
बीकानेर

41 राजस्थान सौभाग्यशाली है, कि जोधपुरी कोट व पेंट को दर्जा मिला हुआ है- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-218

राज्य पोशाक का
राष्ट्रीय पोशाक का
रियासती पोशाक का
राजस्थानी पोशाक का

42 गणेश जी का मेला कहाँ भरता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-307

अजमेर
सवाई माधोपुर
नागौर
जयपुर

43 सारनाथ के नये बौद्ध विहार में प्रतिष्ठापित बुद्ध की प्रतिमा कितने फीट ऊँची है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-34

7 फीट
9 फीट
11 फीट
6 फीट

44 जालौर में चौहान राज्य की स्थापना किसने की थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-14

धर्मपाल
समरसिंह
कीर्तिपाल
उदय सिंह

45 चित्तौड़ का नाम बदल कर रखा गया- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-28

फैजाबाद
खिज्राबाद
चौहाबाद
इनमें से कोई नहीं

46 राजस्थान का वह कौन-सा ज़िला है, जो अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखाएँ बनाता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-35 प्रश्न-1)

बीकानेर
जैसलमेर
गंगानगर
भरतपुर

47 'पटवों की हवेली' किस शहर में स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-5

जैसलमेर
जोधपुर
नागौर
बाड़मेर

48 राजस्थान में सर्वाधिक बकरियाँ किस स्थान पर मिलती हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-45 प्रश्न-5

जैसलमेर
उदयपुर
बाड़मेर
पाली

49 राजस्थान में अन्नकूट महोत्सव कहाँ का प्रसिद्ध है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-52 प्रश्न-2

कालिका माता का मन्दिर, चित्तौड़गढ़
जगदीश जी का मन्दिर, उदयपुर
श्रीनाथ जी का मन्दिर, राजसमन्द
सालासर मन्दिर, चुरू

50 'मुबारक महल' कहाँ स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-61 प्रश्न-5

जयपुर
अजमेर
दौसा
सीकर

51 अंगरखी को ग्रामीण भाषा में क्या कहते हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-219

पोमचा
घूघी
डबकियाँ
बुगतरी

52 राजस्थान का वह कौन-सा मेला है, जिसका प्रमुख आकर्षण तेरहताली नृत्य है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-308

बाबा रामदेव जी का मेला
तेजाजी का मेला
कैला देवी का मेला
चन्द्रभागा मेला

53 जयपुर की स्थापना किसने की? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-35

सवाई जयसिंह
सवाई मानसिंह
सवाई प्रताप सिंह
माधव सिंह

54 1205 में जालौर का शासक बना था- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-15

धर्मपाल
कीर्तिपाल
अमरसिंह द्वितीय
उदय सिंह

55 कत्था किस वृक्ष के तने के आतंरिक भाग से प्राप्त किया जाता है- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं A-145 प्रश्न-13

धोंकड़ा
केर
आँवला
खैर

56 गंगनहर ने किस ज़िले के शुष्क भागों को फलों के उद्यान व खाद्यान्न भण्डार में बदल दिया है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-35 प्रश्न-2

गंगानगर
चुरू
बीकानेर
नागौर

57 जैसलमेर के क़िले को कहा जाता है- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-6

स्वर्गगिरी दुर्ग
सोनार का क़िला
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

58 किराडू मन्दिर स्थित है- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-45 प्रश्न-6

जोधपुर
बूँदी
बाड़मेर
कोटा

59 नौचौकी नामक स्थान कौन-सी झील पर स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-52 प्रश्न-3

जयसमन्द
राजसमन्द्र
पिछोला
उदय सागर

60 सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस ज़िले में स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-65 प्रश्न-1

बाँसवाड़ा
उदयपुर
डूँगरपुर
भीलवाड़ा

61 राजस्थान के आदिवासी भीलमीणा जनजातियाँ में कौन-सी प्रथा थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-220

विधवा प्रथा
डाकन प्रथा
कन्यावध
सती प्रथा

62 राजस्थान के किस मेले को 'लक्खी मेले' के रूप में जाना जाता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-309

कैला देवी
उर्स
रामदेवजी
पुष्कर

63 सवाई प्रताप सिंह ने शासन कब संभाला? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-36

1772
1775
1802
1746

64 कान्हड़देव किसका पुत्र था? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-16

सामंत सिंह
चाघिग देव
उदय सिंह
धर्मपाल

65 वीरमदेव कहाँ का निवासी था? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-31

बीकानेर
जालौर
जैसलमेर
जयपुर

66 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस ज़िले में होता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-35 प्रश्न-3

हनुमानगढ़
गंगानगर
झालावाड़
सिरोही

67 राजस्थान के किस ज़िले के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टाँगें ही आपको वहाँ ले जा सकती हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-7

धौलपुर
जैसलमेर
अजमेर
बाड़मेर

68 प्रसिद्ध 'कैला देवी मेला' कहाँ आयोजित होता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-1

भरतपुर
टोंक
दौसा
करौली

69 गणेश्वर का टीला जहाँ से ताम्रयुगीन अवशेष प्राप्त हुए हैं, कहाँ स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-56 प्रश्न-1

सीकर
जोधपुर
कोटा
जयपुर

70 राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में 1901 से 1991 तक जनसंख्या की सर्वाधिक वृद्धि किस ज़िले में हुई? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-65 प्रश्न-2

डूँगरपुर
अलवर
बीकानेर
सिरोही

71 मेवाड़ में सभी लोग पगड़ी ही पहनते हैं, वहाँ साफे का रिवाज- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-221

बिल्कुल नहीं है
नहीं के बराबर है
बहुतायत में होता है
उक्त में से कोई नहीं

72 राजस्थान में कुल कितने अभ्यारण्य हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं A-145 प्रश्न-16

27
26
28
26

73 'बुद्ध प्रकाश' की उपाधि किसे प्राप्त थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-37

बिहारी
दादू दयाल
चाँद खाँ
राम सिंह

74 1305 में अलाउद्दीन ख़िलजी ने आक्रमण किया था- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-17

चित्तौड़ पर
जालौर पर
रणथम्भौर पर
मालवा पर

75 वनों को सुरक्षित रखने की योजना सर्वप्रथम जोधपुर नरेश द्वारा कब बनाई गई? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं A-145 प्रश्न-17

1910
1912
1911
1913

76 राजस्थान के किस ज़िले को 'अन्न का कटोरा' कहते हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-35 प्रश्न-4

पाली
झालावाड़
हनुमानगढ़
गंगानगर

77 स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-8

बीकानेर
गंगानगर
जैसलमेर
जोधपुर

78 महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-2

करौली]
भरतपुर
सवाई माधोपुर
धौलपुर

79 डूँगजी व जवारजी बठोट-पाटोदा के रहने वाले कच्छवाहा वंशीय राजपूत थे, ये स्थान किस ज़िले में स्थित हैं?(धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-56 प्रश्न-2

नागौर
सीकर
झुंझुनू
चुरू

80 अरावली पर्वत श्रेणी में कौन-से वन अधिक पाये जाते हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं A-145 प्रश्न-19

प्राकृतिक वन
पर्वतीय वन
शुष्क सागवान
उपर्युक्त सभी

81 आदिवासियों में 'लीला-मोरिया' संस्कार किससे सम्बन्धित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-222

कन्यादान
विवाह
मृत्यु
जन्म

82 निम्न में से मुस्लिम समाज का प्रमुख त्योहार कौन-सा है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-11

मोहर्रम
ईद उल जुहा
शब्बेरात
उपर्युक्त सभी

83 चाँद खाँ ने किस ग्रंथ की रचना की? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-38

सतसई
रामचन्द्रिका
स्वर सागर
स्वर लहरी

84 जालौर दुर्ग पर अलाउद्दीन ख़िलजी का अधिकार था- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-18

1310 में
1311 में
1315 में
1320 में

85 निम्न में से किस कारण से फ़िरोजा की मृत्यु हुई?(धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-32

युद्ध में लड़कर
नदी में कूदकर
आत्महत्या
फ़ाँसी लगाकर

86 'गुरुद्वारा बुड्ढ़ा जोहड़' किस ज़िले में स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-35 प्रश्न-5

गंगानगर
बीकानेर
अजमेर
हनुमानगढ़

87 स्वांगिया माता किस क्षेत्र के शासकों की कुलदेवी थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-9

जैसलमेर
उदयपुर
बीकानेर
बाड़मेर

88 अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामगोपाल विजयवर्गीय का सम्बन्ध किस ज़िले से है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-3

सवाई माधोपुर
धौलपुर
भरतपुर
करौली

89 राजस्थान में "हैंग ग्लाइडिंग" कहाँ लोकप्रिय हो रही है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-56 प्रश्न-3

देशनोक (बीकानेर)
सांगानेर (जयपुर)
हर्ष (सीकर)
माउंट आबू (सिरोही)

90 आदिवासियों का कुम्भ कहा जाने वाला 'बेणेश्वर मेला' कहाँ लगता है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-65 प्रश्न-4

कोटा
डूँगरपुर
बारां
झालावाड़

91 राजस्थानी परिधान के प्रतीक हैं- (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-113 प्रश्न-223

पगड़ियाँ
पाजामें
पटके और पायजामें
उपरोक्त सभी

92 मुसलमानों के किस त्योहार के दिन ताज़िए निकाले जाते हैं? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-118 प्रश्न-12

बारावफात
मोहर्रम
ईद उल जुहा
कोई नहीं

93 किसके दरबार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों (22) की भरमार थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं D-170 प्रश्न-39

महाराजा मानसिंह
प्रताप सिंह
सवाई जयसिंह
माधव सिंह

94 कान्हड़देव को एक चरित्रवान व्यक्ति किसने बताया? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-56 प्रश्न-19

फ़रिश्ता
अमीर ख़ुसरो
दशरथ शर्मा
जायसी

95 रूपादेवी किनकी पौत्री थी? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं E-107 प्रश्न-33

उदय सिंह
भीम सिंह
अर्जुन सिंह
अलाउद्दीन ख़िलजी

96 प्रसिद्ध ;सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म' कौन-से ज़िले में है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-35 प्रश्न-6

उदयपुर
गंगानगर
बीकानेर
हनुमानगढ़

97 क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा ज़िला कौन-सा है?(धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-40 प्रश्न-10

बाड़मेर
जैसलमेर
बीकानेर
जोधपुर

98 करौली रियासत की स्थापना किसने की? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-48 प्रश्न-4

कल्याणसिंह
कुंवर मदनसिंह
वीर झाला
अर्जुनसिंह

99 सकराय माता का मन्दिर कौन-से ज़िले में स्थित है? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-56 प्रश्न-4

चुरू
जैसलमेर
सीकर
बीकानेर

100 'वागड़ के गाँधी' किस ज़िले के रहने वाले थे? (धरोहर राजस्थान समान्य ज्ञान,पृ.सं C-65 प्रश्न-5

डूँगरपुर
बूँदी
कोटा
चित्तौड़गढ़