प्रयोग:कविता बघेल 1
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अलादी कृष्ण स्वामी अय्यर (अंगेज़ी:Alladi Krishnaswamy Iyer जन्म: 14 मई, 1883 ज़िला नेलोर, मद्रास; मृत्यु: 3 अक्टूबर, 1953, चेन्नई) भारत के क्रांतिकारी नेता थे।
परिचय
अलादी कृष्ण स्वामी अय्यर का जन्म 15 मई, 1883 को मद्रास के नेलोर ज़िले में हुआ था। इन्होंने मद्रास से शिक्षा प्राप्त की तथा निजी शिक्षक के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की। ये सन् 1933 में विधि में उच्च अध्ययन के लिए इंग्लैण्ड चले गये। 1920 में ये मद्रास-बार के एकमात्र स्वीकृत नेता थे। स्वाधीनता प्राप्ति के पश्चात् ये भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य बने इन्हें अनेकों उपाधियां प्रदत्त की गयी। जिनमें नाइट हुड की उपाधि भी शामिल थी।
निधन
अलादी कृष्ण स्वामी अय्यर का निधन 3 अक्टूबर, 1953, चेन्नई में हो गया।