भारतकोश:भारत कोश हलचल/17 जनवरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

गुप्त नवरात्र प्रारम्भ (18 जनवरी) मौनी अमावस्या (16 जनवरी) माघबिहू (15 जनवरी) थल सेना दिवस (15 जनवरी) मकर संक्रांति (14 जनवरी) पोंगल (14 जनवरी) लोहड़ी (13 जनवरी) षटतिला एकादशी (12 जनवरी) राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी) विश्व हिन्दी दिवस (10 जनवरी) प्रवासी भारतीय दिवस (9 जनवरी) सकट चौथ (5 जनवरी) संकष्टी चतुर्थी (5 जनवरी) लुई ब्रेल दिवस (4 जनवरी) पौष पूर्णिमा (2 जनवरी) माघ स्नान प्रारम्भ (2 जनवरी) नववर्ष (1 जनवरी) क्रिसमस डे (25 दिसम्बर) गुरु गोविंद सिंह जयंती (25 दिसम्बर) सुशासन दिवस (25 दिसम्बर) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसम्बर)


जन्म
क़ुर्रतुलऐन हैदर (20 जनवरी) रतन थियम (20 जनवरी) अजीत डोभाल (20 जनवरी) विष्णु सखाराम खांडेकर (19 जनवरी) कैफ़ी आज़मी (19 जनवरी) सौमित्र चटर्जी (19 जनवरी) महादेव गोविन्द रानाडे (18 जनवरी) अपर्णा पोपट (18 जनवरी) बाबू गुलाबराय (17 जनवरी) एल. वी. प्रसाद (17 जनवरी) रांगेय राघव (17 जनवरी) एम. जी. रामचन्द्रन (17 जनवरी) जावेद अख़्तर (17 जनवरी)
मृत्यु
ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान (20 जनवरी) लांसनायक करम सिंह (20 जनवरी) हरविलास शारदा (20 जनवरी) ओशो रजनीश (19 जनवरी) उपेन्द्रनाथ अश्क (19 जनवरी) रजनी कोठारी (19 जनवरी) सआदत हसन मंटो (18 जनवरी) हरिवंश राय बच्चन (18 जनवरी) कुन्दन लाल सहगल (18 जनवरी) एन. टी. रामाराव (18 जनवरी) सुचित्रा सेन (17 जनवरी) ज्योति बसु (17 जनवरी)