स्वदेशी बांधव समिति
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:57, 2 अप्रैल 2018 का अवतरण (''''स्वदेशी बांधव समिति''' स्थापना बारीसाल के एक स्कूल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
स्वदेशी बांधव समिति स्थापना बारीसाल के एक स्कूल अध्यापक अश्विनी कुमार दत्त द्वारा की गई थी।
- तत्कालीन समय में स्वदेशी आंदोलन को सफलतापूर्वक जनसाधारण तक पहुँचाने के लिए कई स्वयंसेवी समितियों का गठन किया गया था।
- बारीसाल के स्कूल अध्यापक अश्विनी कुमार दत्त ने ‘स्वदेशी बांधव समिति’ का गठन किया। उस समय में गठित सभी समितियों में यह समिति अत्यंत महत्त्वपूर्ण थी। इसकी 159 शाखाएँ थीं तथा क्षेत्र के मुस्लिम कृषकों सहित इसके असंख्य अनुयायी थे।
|
|
|
|
|