यूसुफ़ हुसैन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:15, 30 अक्टूबर 2021 का अवतरण (''''यूसुफ़ हुसैन''' (अंग्रेज़ी: ''Yusuf Hussein'', जन्म- 1848, पंजा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

यूसुफ़ हुसैन (अंग्रेज़ी: Yusuf Hussein, जन्म- 1848, पंजाब; मृत्यु- 30 अक्टूबर, 2021) भारतीय सिने अभिनेता थे। ढेरों फ़िल्मों व सीरियल्स में चरित्र भूमिकाएं निभा चुके यूसुफ़ हुसैन जाने-माने फिल्मकार हंसल मेहता के श्वसुर थे। उन्होंने ‘धूम 2’, ‘रईस’ और ‘रोड टू संगम’ जैसी फिल्मों में काम किया था। वह मुख्य तौर से हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहे। यूसुफ़ हुसैन की हालिया रिलीज फिल्म 'क्रेजी कुक्कड़ फैमली' है।

  • यूसुफ हुसैन ने कई दशकों तक हिंदी टेलीविजन और फिल्म उद्योग में काम किया। उन्होंने कई परियोजनाओं में विभिन्न चरित्र भूमिकाएं निभाईं।
  • उनकी यादगार फिल्मों में 'रईस', 'धूम 2', 'दिल चाहता है', 'राज', 'हजारों ख्वाइशें ऐसी', 'धूम', 'शाहिद', 'ओह माय गॉड', 'कृष 3', 'दबंग 3', 'द ताशकंद फिल्म्स', 'जलेबी' आदि। शामिल हैं।
  • यूसुफ़ हुसैन ने मुल्ला नसरुद्दीन, कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन, शश... कोई है, सीआईडी, तुम बिन जाऊं कहां आदि जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी अभिनय किया।
  • उनके दामाद हंसल मेहता ने ट्विटर पर अपने श्वसुर को भावभिनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि कैसे जब वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे, उनका कॅरियर लगभग खत्म हो चुका था और उनके पास फिल्म 'शाहिद' बनाने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उनके ससुर यूसुफ़ हुसैन ने फौरन एक चेक साइन कर फिल्म शाहिद बनाने में उनकी मदद की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म को‌ पूरा किया था।
  • यूसुफ़ हुसैन ने तीन शादियां की थीं। उन्होंने 2012 में एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने तीन शादियां कीं, लेकिन अभी भी एक समझदार पार्टनर ढूंढ रहा हूं, लेकिन मेरी उम्र 60 से ज्यादा है शायद ये तलाश कभी पूरी नहीं होगी।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 3 शादियां करने वाले वेटरन एक्टर युसूफ हुसैन का निधन (हिंदी) asianetnews.com। अभिगमन तिथि: 30 अक्टूबर, 2021।

संबंधित लेख