अच्युत पोतदार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आशा चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:45, 9 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{सूचना बक्सा कलाकार |चित्र=Achyut potdar.jpeg |चित्र का नाम=अच्युत पोतदार |पूरा नाम=अच्युत पोतदार |प्रसिद्ध नाम= |अन्य नाम= |जन्म=22 अगस्त 1934 |जन्म भूमि=जबलपुर |मृत्यु=18 अगस्त 2025 |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अच्युत पोतदार
अच्युत पोतदार
अच्युत पोतदार
पूरा नाम अच्युत पोतदार
जन्म 22 अगस्त 1934
जन्म भूमि जबलपुर
मृत्यु 18 अगस्त 2025
मृत्यु स्थान मुम्बई
पति/पत्नी रजनीश मोंगा
संतान पुत्री- अनुराधा पारस्कर
कर्म-क्षेत्र मुम्बई, महाराष्ट्र
मुख्य फ़िल्में इश्क, '3 इडियट्स', 'अर्ध सत्य', 'ये दिल्लगी', 'रंगीला', 'मृत्यदंड', 'यशवंत', 'वास्तव', 'आ अब लौट चलें', 'हम साथ साथ हैं', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'दबंग 2' तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दामिनी, दिलवाले, गुंडाराज, रिश्ते, दिल है तुम्हारा, भूतनाथ, आर राजकुमार
शिक्षा स्नातकोत्तर (अर्थशास्त्र)
पुरस्कार-उपाधि जीवन गौरव पुरस्कार
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी अच्युत पोतदार की बेटी ने उनके जीवन पर आधारित एक किताब Achyut Potdar: A Life of Simplicity, Resilience & Contentment लिखी है।
अद्यतन‎

अच्युत पोतदार (अंग्रेज़ी: Achyut Potdar; जन्म: 22 अगस्त 1934, जबलपुर; मृत्यु: 18 अगस्त 2025, मुम्बई) एक भारतीय चरित्र अभिनेता थे, जिन्होंने 125 से ज़्यादा बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया। फ़िल्मों के अलावा अच्युत पोतदारर ने 95 धारावाहिकों, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में भी काम किया। अभिनेता को  'अर्ध सत्य', 'तेजाब', 'दिलवाले', 'वास्तव', 'परिणीता', 'दबंग', '3 इडियट्स' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

परिचय

अच्युत पोतदार का जन्म 22 अगस्त 1934 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। वह एक मराठी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनका बचपन मध्य प्रदेश के इंदौर में बीता है। उनकी पत्नी नाम रजनीश मोंगा और पुत्री अनुराधा पारस्कर हैं। वर्ष 1961 में उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। स्नातकोत्तर करने के बाद उन्होंने रीवा में प्रोफेसर की नौकरी की और बाद में भारतीय सेना में शामिल हो गए। उन्होंने भारतीय सेना में कैप्टन के रूप मे देश की सेवा की। यहां से वे 1967 में सेवानिवृत्त हुए। बाद में उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 45 वर्ष तक काम किया है। उन्होंने अपने इस लंबे करियर में 125 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा उन्होंने 95 धारावाहिकों, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में काम किया है, जिनमें हिंदी और मराठी में दोनों ही फिल्में और टेलिविज़न शो शामिल हैं।

कार्यक्षेत्र

सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में 25 साल तक एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया। वह 58 वर्ष की आयु में 1998 में नौकरी से रिटायर हुए। इंडियन ऑयल कंपनी में काम करते हुए पोतदार नाटकों में भाग लेते थे। अंततः अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें 1980 के दशक में फिल्मों और टेलीविजन की ओर खींचा, जिससे एक शानदार करियर की शुरुआत हुई जो चार दशकों से अधिक समय तक चला। विधु विनोद चोपड़ा की लगभग हर फिल्म में अच्युत का होना तय माना जाता था।

अभिनय

अरे, कहना क्या चाहते हो

अच्युत पोतदार ने 44 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा। 80 के दशक में वह बड़े पर्दे पर छाए हुए थे। वह अधिकतर सहायक भूमिकाओं में नजर आए। फिल्मों के अलावा टीवी धारावाहिक में भी अच्युत पोतदार ने अपने अभिनय के रंग बिखेरे। उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1980 में फिल्म ‘आक्रोश’ से की थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे दिग्गज उनके साथ थे। अच्युत पोतदार ने कैरियर की शुरुआत में 'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है', 'अर्ध सत्य' जैसी फिल्मों में काम किया था। 44 वर्ष के अभिनय कैरियर में अच्युत पोतदार ने 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों, 95 टीवी शो, 26 नाटक और 45 विज्ञापन में काम किया है। जिनमें प्रमुख रूप से 3 इडियट्स, रंगीला, इश्क, हम साथ-साथ हैं, लगे रहो मुन्ना भाई और दबंग 2 जैसी कई फिल्में शामिल है। तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दामिनी, दिलवाले, गुंडाराज, इश्क, वास्तव, रिश्ते, दिल है तुम्हारा, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, भूतनाथ, आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

अच्युत पोतदार ने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय किया। जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ में वह एक मंदिर के पुजारी बने थे, ‘आर. राजकुमार’ में भी पंडित का रोल किया था। फिल्म ‘दबंग’ में उन्होंने देबी सिंह का रोल किया। फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ में एक बैट शॉप के मालिक का रोल किया। विद्या बालन के साथ ‘परिणीता’ और ‘रंगीला’ में उर्मिला के साथ अभिनय किया, दोनों फिल्मों में इन हीरोइनों के पिता का रोल किया था। फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में भी काजोल के पिता के रोल में वह नजर आए। ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘वास्तव’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्मों में वह छोटे-छोटे किरदाराें में दिखे।

थ्री इडियट्स के संवाद

अच्युत पोतदार

आमिर ख़ान की ‘3 इडियट्स’ में अच्युत पोतदार ने अभिनय किया था। वह इसमें एक प्रोफेसर के रोल में नजर आए। रोल छोटा था लेकिन दर्शकों को याद रह गया। इस फिल्म में उनका कहा गया संवाद ‘अरे, कहना क्या चाहते हो?’ बहुत प्रसिद्ध हुआ। सिर्फ इसी फिल्म में वह नजर नहीं आए। कई और फिल्में भी की थीं। 

चर्चित टीवी धारावाहिक

फिल्मों के अलावा अच्युत पोतदार ने कई टीवी धारावाहिक, सीरीज़ भी कीं। इसमें ‘भारत एक खोज’, ‘प्राइम मिनिस्टर’, ‘वाग्ले की दुनिया’ और ‘माझा होशिल ना’ जैसे धारावाहिक शामिल रहे। मराठी धारावाहिक  ‘माझा होशिल ना’ के लिए उन्हें 2021 में जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

पुस्तक

अच्युत पोतदार पुस्तक

अनुराधा पारस्कर एक मार्केटिंग और ब्रांडिंग पेशेवर हैं और अच्युत पोतदार की बेटी हैं, उन्होंने उनके जीवन पर आधारित एक किताब Achyut Potdar: A Life of Simplicity, Resilience & Contentment लिखी है। अच्युत पोतदार सादगी, लचीलापन और संतोष का जीवन जीने के लिए जाने जाते थे, और उनकी बेटी अनुराधा पारस्कर ने इस पर एक पुस्तक लिखी है।

निधन

प्रसिद्ध अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 18 अगस्त को उन्हें मुंबई, ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिनेता उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी अनुराधा पारस्कर ने की।

श्रद्धांजलि

  • आमिर खान प्रोडक्शन्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से आमिर खान का बयान इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया गया। जिसमें आमिर खान के इनीशिल्स के साथ लिखा, "मुझे अच्युत जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक कमाल के कलाकार थे, एक गजब के इंसान, और एक बहुत अच्छे कलीग। हम आपको बहुत मिस करेंगे अच्युत जी। उनके परिवार को मेरी सहानुभूति।"
  • बोमन ईरानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "अच्युत जी को आज हम बहुत सम्मान के साथ याद कर रहे हैं। एक सच्चे सज्जन व्यक्ति और एक यादगार कलाकार। दिल से उन्हें याद करते हुए शोक प्रकट करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।" बता दें कि आमिर खान ने फिल्म 3 इडियट्स में लीड रोल प्ले किया था और अच्युत पोतदार उनके प्रोफेसर की भूमिका में नज़र आए थे। वहीं बोमन ईरानी ने फिल्म में कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था।
  • फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने अभिनेता अच्युत पोतदार के निधन पर लिखा, "मैं उनके किरदार का प्रशंसक था जब उन्होंने जग्गू दादा के पिता का रोल निभाया। फिल्म अंगार की उनकी लाइन "ए जग्गू" ने मुझे उनका स्थायी प्रशंसक बना दिया। अपने निर्देशन की पहली फिल्म जयते में उनका निर्देशन करना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात थी। उसमें उन्होंने एक प्रोफेशनल मेडिकल गवाह की भूमिका निभाई थी। उनकी अद्भुत टाइमिंग और बेहद तीखा हास्यबोध हमेशा याद रहेगा।"

फ़िल्में

अभिनेता ने इश्क, '3 इडियट्स', 'अर्ध सत्य', 'ये दिल्लगी', 'रंगीला', 'मृत्यदंड', 'यशवंत', 'वास्तव', 'आ अब लौट चलें', 'हम साथ साथ हैं', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'दबंग 2' तेजाब, राजू बन गया जेंटलमैन, चमत्कार, दामिनी, दिलवाले, गुंडाराज, रिश्ते, दिल है तुम्हारा, भूतनाथ, आर राजकुमार समेत कई फिल्मों में काम किया है। साथ ही 'वागले की दुनिया', 'माझा होशिल ना', 'मिसेज तेंदुलकर', 'भारत एक खोज', ‘प्राइम मिनिस्टर’, जैसे धारावाहिक में काम कर चुके हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख