अमिताभ बच्चन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
पूरा नाम अमिताभ हरिवंश श्रीवास्तव
अन्य नाम बिग बी
जन्म 11 अक्टूबर, 1942
जन्म भूमि इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
पति/पत्नी जया भादुड़ी बच्चन
संतान अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा
कर्म भूमि मुंबई
कर्म-क्षेत्र अभिनेता, निर्माता, गायक
मुख्य फ़िल्में शोले (1975), दीवार, त्रिशूल (1978), मुकद्दर का सिकंदर, काला पत्थर (1979), शक्ति (1982), ब्लैक, मोहब्बतें, पा आदि
शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी, बॉयज़ हाई स्कूल (बीएचएस), शेरवुड कॉलेज, नैनीताल, किरोड़ीमल कॉलेज
विद्यालय एम. ए.
पुरस्कार-उपाधि पद्म श्री, पद्म भूषण, चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार
अन्य जानकारी इंटरनेट पर हुए एक सर्वेक्षण में सहस्त्राब्दी विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय एशियाई व्यक्ति चुने जाने के बाद लंदन के विख्यात संग्रहालय, मैडम तुसाद के 'वैक्स म्यूज़ियम' में अमिताभ जी का मोम प्रतिरूप रखा गया।
बाहरी कड़ियाँ अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के महान सितारे, जो दो दशक से भी अधिक समय से हिन्दी फ़िल्म उद्योग पर छाये हुए हैं। अभिनय के अलावा अमिताभ बच्चन पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता और टीवी प्रस्तुता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में भी रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था।

परिवार

इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, में जन्मे अमिताभ बच्चन हिंदू कायस्थ परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता, डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे, जबकि उनकी माँ तेजी बच्चन कराची, पाकिस्तान के सिख परिवार से संबंध रखती थीं। आरंभ में बच्चन का नाम इंकलाब रखा गया था जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रयोग में किए गए प्रेरित वाक्यांश 'इंकलाब जिंदाबाद' से लिया गया था लेकिन बाद में इनका फिर से अमिताभ नाम रख दिया गया जिसका अर्थ है, ऐसा प्रकाश जो कभी नहीं बुझेगा। यद्यपि इनका अंतिम नाम श्रीवास्तव था फिर भी इनके पिता ने इस उपनाम को अपने कृतियों को प्रकाशित करने वाले बच्चन नाम से उद्धृत किया। यह उनका अंतिम नाम ही है जिसके साथ उन्होंने फ़िल्मों में एवं सभी सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किया अब यह उनके परिवार के समस्त सदस्यों का उपनाम बन गया है।

अमिताभ, हरिवंश राय बच्चन के दो बेटो में सबसे बड़े हैं उनके दूसरे बेटे का नाम अजिताभ है। इनकी माता की थिएटर में गहरी रुचि थी और उन्हें फ़िल्म में भी रोल की पेशकश की गई थी किंतु इन्होंने गृहणी बनना ही पसंद किया। अमिताभ के कैरियर के चुनाव में इनकी माता का भी कुछ हिस्सा था क्योंकि वे हमेशा इस बात पर भी जोर देती थी कि उन्हें सेंटर स्टेज को अपना कैरियर बनाना चाहिए। बच्चन के पिता का देहांत 2003 में हो गया था जबकि उनकी माता की मृत्यु 21 दिसंबर, 2007 को हुई थीं। बच्चन का विवाह 3 जून, 1973 को बंगाली संस्कार के अनुसार अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ। इनके दो संतान हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन, जो एक अभिनेता भी हैं और जिनका विवाह ऐश्वर्या राय से हुआ है।

शिक्षा

बच्चन ने दो बार एम. ए. की उपाधि ग्रहण की है। मास्टर ऑफ आर्ट्स (स्नातकोत्तर) इन्होंने इलाहाबाद के ज्ञान प्रबोधिनी और बॉयज़ हाई स्कूल (बीएचएस) तथा उसके बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में पढाई की जहाँ कला संकाय में प्रवेश दिलाया गया। उसके बाद अध्ययन करने के लिए ये दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज चले गए जहाँ इन्होंने विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपनी आयु के 20 के दशक में बच्चन ने अभियन में अपना कैरियर आजमाने के लिए कोलकता की एक शिपिंग फर्म बर्ड एंड कंपनी में किराया ब्रोकर की नौकरी छोड़ दी।

अभिनय की शुरुआत

हिन्दी के प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन के पुत्र अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय की शुरुआत ख़्वाजा अहमद अब्बास द्वारा निर्देशित फ़िल्म सात हिंदुस्तानी (1969) से की थी। लेकिन ह्रषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म आनंद (1970) की व्यावसायिक सफलता के बाद ही लोगों का ध्यान इस शर्मीले लंबे युवक पर गया, जो जल्द ही अपने आप में एक उद्योग बनने वाला था। हालांकि उनकी कई शुरुआती फ़िल्मों में उन्हें विचारों में डूबे अकेले व्यक्ति के रूप में चित्रित किया गया, लेकिन 'ऐंग्री यंग मैन' (क्रुद्ध नौजवान) के रूप में उनकी फ़िल्मी छवि 1970 के दशक के मध्य में बनी ज़ंजीर, दीवार और शोले के माध्यम से स्थापित हुई।

प्रसिद्ध फ़िल्म

अमिताभ बच्चन की सबसे प्रसिद्ध फ़िल्मों में है-

जिनकी सफलता का श्रेय उनकी इसी छवि को जाता है, हालांकि हल्की-फुल्की हास्य फ़िल्में चुपके-चुपके (1976) और रोमांस आधारित कभी-कभी (1976) जैसी फ़िल्में अमिताभ बच्चन की बहुमुखी प्रतिभा की परिचायक हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

अमिताभ बच्चन का फ़िल्मी सफ़र
वर्ष फ़िल्म
1969 सात हिन्दुस्तानी
भुवन शोम
1970 आनन्द
1971 रेशमा और शेरा
संजोग
परवाना
प्यार की कहानी
1972 बावर्ची
जबान
बंसी बिरजू
एक नज़र
रास्ते का पत्थर
बॉम्बे टू गोआ
1973 नमक हराम
गहरी चाल
बंधे हाथ
बड़ा कबूतर (अतिथि भूमिका)
सौदागर
अभिमान
ज़ंजीर
1974 कसौटी
कुँवारा बाप (अतिथि भूमिका)
दोस्त (अतिथि भूमिका)
रोटी कपड़ा और मकान
बेनाम
मज़बूर
1975 ज़मीर
चुपके चुपके
फ़रार
दीवार
मिली
शोले
1976 बलिका बधू
हेरा फेरी
दो अनजाने
अदालत
कभी कभी
1977 ईमान धर्म
परवरिश
चरनदास
खून पसीना
आलाप
अमर अकबर एन्थोनी
1978 बेशरम
कस्मे वादे
मुकद्दर का सिकन्दर
गंगा की सौगन्ध
त्रिशूल
डॉन
1979 गोल माल (अतिथि भूमिका)
एहसास
काला पत्थर
जुर्माना
सुहाग
मिस्टर नटवरलाल
द ग्रेट गैम्बलर
मंज़िल
1980 दो और दो पाँच
दोस्ताना
राम बलराम
शान
1981 चश्मेबद्दूर (अतिथि भूमिका)
विलायती बाबू (अतिथि भूमिका)
कालिया
बरसात की एक रात
याराना
नसीब
लावारिस
सिलसिला
1982 नमक हलाल
शक्ति
खुद्दार
सत्ते पे सत्ता
बेमिसाल
देश प्रेमी
1983 फ़िल्म ही फ़िल्म (विशेष भूमिका)
महान
पु्कार
नास्तिक
कुली
अंधा क़ानून
1984 पेट प्यार और पाप
शराबी
इंकलाब
1985 नया बकरा
मर्द
अमीर आदमी ग़रीब आदमी
1986 आख़िरी रास्ता
1987 जलवा
1988 सूरमा भोपाली (अतिथि भूमिका)
कौन जीता कौन हारा (अतिथि भूमिका)
गंगा जमुना सरस्वती
शहँशाह
1989 मैं आज़ाद हूँ
तूफ़ान
जादूगर
1990 क्रोध
अग्निपथ
आज का अर्जुन
1991 साधु संत
अज़ूबा
इन्द्रजीत
हम
अकेला
1992 ख़ुदागवाह
1994 इंसानियत
1997 मृत्युदाता
1998 मेज़र साब
बड़े मियाँ छोटे मियाँ
1999 हिन्दुस्तान की कसम
लाल बादशाह
सूर्यवंशम
कोहराम
2000 मोहब्बतें
2001 एक रिश्ता
अक्स
कभी खुशी कभी ग़म
2002 काँटे
हम किसी से कम नहीं
आँखें
2003 बूम
अरमान
बाघबान
2004 वीर-ज़ारा
क्यूँ ! हो गया ना
एतबार
दीवार
हम कौन हैं?
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
लक्ष्य
ख़ाकी
देव
2005 पहेली
ब्लैक
वक्त
रामजी लंदनवाले
सरकार
दिल जो भी कहे
एक अजनबी
विरुद्ध
बंटी और बबली
2006 फैमिली
डरना ज़रूरी है
गंगा
बाबुल
कभी अलविदा ना कहना
2007 ओम शाँति ओम
झूम बराबर झूम
शूट आउट एट लोखंडवाला
निशब्द
राम गोपाल वर्मा की आग
चीनी कम
एकलव्य
2008 सरकार राज
भूतनाथ
गॉड तुस्सी ग्रेट हो
द लास्ट लियर (अंग्रेज़ी)
2009 दिल्ली 6
अलादीन
पा
2010 रन
तीन पत्ती

1980 के दशक के अंतिम वर्षों तक बच्चन का जादू सिर चढ़कर बोलता रहा, जिसका लाभ उन्हें अपने संक्षिप्त राजनीतिक जीवन में भी मिला, लेकिन शहंशाह (1988) के बाद उनकी लोकप्रियता में तेज़ी से गिरावट आई। फिर भी 1990 के दशक के आरम्भिक वर्षों में उनकी तीन महत्त्वपूर्ण फ़िल्में- अग्निपथ, हम और ख़ुदागवाह सफल हुई। अग्निपथ के लिए अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

फ़िल्मों में वापसी

स्वेच्छा से फ़िल्मों से अलग रहने के बाद बच्चन ने मृत्युदाता (1997) के माध्यम से वापसी का प्रयास किया, लेकिन यह फ़िल्म तथा अन्य कई उत्तरवर्ती फ़िल्में इस दिशा में कमज़ोर कोशिश साबित हुईं। इसमें बहुचर्चित फ़िल्म मेजर साब (1998) भी शामिल है, जो बॉक्स ऑफ़िस पर उनके गौरव को पुनर्स्थापित करने में नाकाम रही।

सर्वाधिक लोकप्रिय एशियाई व्यक्ति

इंटरनेट पर हुए एक सर्वेक्षण में सहस्त्राब्दी का विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय एशियाई व्यक्ति चुने जाने के बाद लंदन के विख्यात संग्रहालय, मैडम तुसाद के 'वैक्स म्यूज़ियम' में उनका मोम प्रतिरूप रखा गया।

स्वास्थ्य

नवंबर 2005 में, अमिताभ बच्चन को एक बार लीलावती अस्पताल की आईसीयू (ICU) में विपटीशोथ के छोटी आँत की सर्जरी लिए भर्ती किया गया। उनके पेट में दर्द की शिकायत के कुछ दिन बाद ही ऐसा हुआ। इस अवधि के दौरान और ठीक होने के बाद उसकी ज़्यादातर परियोजनाओं को रोक दिया गया जिसमें कौन बनेगा करोड़पति का संचालन करने की प्रक्रिया भी शामिल थी। अमिताभ मार्च 2006 में काम करने के लिए वापस लौट आए।

राष्ट्रीय पुरस्कार

अमिताभ बच्चन को अब तक चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इनमें फ़िलहाल उन्हें फ़िल्म "पा" में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। अमिताभ बच्चन ने यह पुरस्कार तीसरी बार जीता है। इससे पहले उनको यह पुरस्कार फ़िल्म "अग्निपथ" और "ब्लैक" के लिए मिल चुका है। इसके अलावा वह सात हिन्दुस्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

फ़िल्म "पा" शूटिंग के दौरान, अमिताभ बच्चन

सम्मान

अमिताभ बच्चन को भारत सरकार ने पद्मश्री और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया है।

निर्माता

अमिताभ बच्चन ने कुछ फ़िल्मों का निर्माण किया है। जिनके नाम ये है:-

  • तेरे मेरे सपने (1996),
  • उलासाम (तमिल 1997),
  • मृत्युदाता (1997),
  • मेजर साब (1998),
  • अक्स (2001),
  • विरूद्ध (2005),
  • फैमिली - टायस ऑफ़ ब्लड (2006)।

पार्श्व गायक

अमिताभ बच्चन ने कई फ़िल्मों में गाने भी गाये है:-

  • द ग्रेट गैम्बलर,
  • मि॰ नटवरलाल,
  • लावारिस (1981),
  • नसीब (1981),
  • सिलसिला (1981),
  • महान (1983),
  • पुकार (1983),
  • शराबी (1984),
  • तूफ़ान (1989),
  • जादूगर (1989),
  • खुदागवाह (1992),
  • मेजर साब (1998),
  • सूर्यवंशम (1999),
  • अक्स (2001),
  • कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001),
  • आँखें (2002),
  • अरमान (2003),
  • बागबान (2003),
  • देव (2004),
  • एतबार (2004),
  • बाबुल (2006),
  • निशब्द (2007),
  • चीनी कम (2007),
  • भूतनाथ (2008),
  • पा (2009)



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख