कोडैकनाल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
कोडैकनाल, दिंडिगल

कोडैकनाल दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य के दिंडिगल शहर में स्थित एक नगर और पहाड़ी पर्यटन स्थल भी है।

  • कोडैकनाल दक्षिण भारक के ख़ूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है, जो मदुरै से 120 किमी दूर पर है।
  • कोडैकनाल समुद्र तल से 2130 मीटर की ऊँचाई पर है और कोडैकनाल को कोडई के नाम से भी जाना जाता है।
  • कोडैकनाल पहाड़ों से घिरा हुआ है और इसलिए यहाँ पूरे वर्ष मौसम सुहाना बना रहता है।
  • कोडैकनाल का मुख्य आकर्षण है झील और झरनें, जहाँ पर्यटक बोटिंग और फिशिंग का मज़ा भी लिया जा सकता है।
  • कोडैकनाल में अनेक प्रकार के फूल देखे जा सकते हैं। 12 वर्ष में एक बार खिलने वाला फूल कुरिंजी यहाँ देखा जा सकता है।
  • यहाँ के लोग कुरिंजी के फूल को अपनी शान समझते है। जब यह खिलता है तो पहाड़ियों की सुंदरता देखते ही बनती है।
  • विशाल चट्टाने, शांत झीलें, फलों के बग़ीचे और यहाँ के हरे-भरे दृश्‍य अपनी सुदंरता की कहानी कहते है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख