होर्मुज़ जलसन्धि

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:03, 1 अगस्त 2013 का अवतरण (Text replace - "महत्वपूर्ण" to "महत्त्वपूर्ण")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
होर्मुज़ जलसन्धि की उपग्रह से ली गई तस्वीर

होर्मुज़ जलसन्धि ईरान के दक्षिणी भाग में स्थित है, जो 'फ़ारस की खाड़ी' को 'ओमान की खाड़ी' से जोड़ने वाला एक प्रमुख जलमार्ग है। विश्व में क़रीब 40 प्रतिशत तेल और बड़ी मात्रा में प्राकृतिक गैस इसी मार्ग से विभिन्न देशों व क्षेत्रों तक पहुँचाए जाते हैं।

  • होर्मुज़ जलसन्धि को फ़ारसी में 'तंगेह-ए-होरमुज़' नाम से जाना जाता है।
  • यह पश्चिम एशिया की एक प्रमुख जलसन्धि है, जो ईरान के दक्षिण में 'फ़ारस की खाड़ी' को 'ओमान की खाड़ी' से जोड़ती है।
  • इसके दक्षिण में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान का 'मुसन्दम' नामक बहिक्षेत्र है।
  • तेल के निर्यात की दृष्टि से यह होर्मुज़ जलसन्धि बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि ईराक़, क़तर तथा ईरान जैसे देशों का तेल निर्यात यहीं से होता है।
  • इस जलसन्धि के सबसे कम चौड़े स्थान पर दोनों तटों में 39 किलोमीटर की दूरी है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख