खास ओदी तथा सीसारमा गाँव उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:25, 23 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}" to "{{राजस्थान}}")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है। और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है। खास ओदी नामक स्थान बाँध के दक्षिणी तट पर स्थित है, जहाँ पर सिंह-शूकर युद्ध के लिए चौकोर मकान बना हुआ है। सीसारमा गाँव खास ओदी से कुछ दूर, पश्चिम में सरोवर के दक्षिणी सिरे के निकट है, जहाँ पर वैद्यनाथ नामक शिवालय देखने योग्य है। इस शिवालय को महाराणा संग्रामसिंह द्वितीय की माता देवकुमारी ने बनवाया था, जिसकी महाराणा ने विक्रम संवत् 1772 को प्रतिष्ठा की। मंदिर में दो बड़ी-बड़ी शिलाओं पर विक्रम संवत् 1774 की खुदी हुई प्रशस्ति लगी हुई है, जिसमें देवालय के प्रतिष्ठा से संबद्ध उत्सव का उल्लेख किया गया है।

सम्बंधित लिंक