बेनिया कुण्ड उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी नगर में स्थित है। आज से कई हजार वर्ष पूर्व काशी का बेणी तीर्थ था, सम्प्रति बेनिया बाग के विशाल मैदान के एक छोर का कूड़ा-करकट व बड़ी-बड़ी जंगली घास से युक्त छोटी से गंदी झील में तब्दील हो चुका है। रख-रखाव के अभाव में इस झील में पानी इतना कम है कि वह किसी काम लायक नहीं है और पानी इतना गंदा व दुर्गन्धयुक्त है कि कोई भी आदमी इसमें हाथ डालना तक उचित नहीं समझता। वैशाख व ज्येष्ठ मास की गर्मी में इस झील का पानी सूखकर नाम मात्र रह जाता है।
ऐतिहासिक उल्लेख
विदेशी लेखिका डायना एलएक की पुस्तक ‘बनारस सिटी ऑफ् लाइट’ में ‘वेणी तीर्थ’ का उल्लेख जेम्स प्रिन्सेप ने सन् 1822 के बनारस के मानचित्र के आधार पर किया है। वेणी तीर्थ की चर्चा काशी खण्ड में भी की गयी है। काशी के सम्बन्ध में प्राप्त विवरणों, मान्यताओं व चर्चाओं के अनुसार यह नगर राजघाट व अस्सी के बीच एक पहाड़ी पर बसा था और तत्कालीन समय में राजघाट को पठार माना जाता था उक्त क्षेत्र सर्वाधिक उँचाई पर स्थित है जबकि अस्सी क्षेत्र को निचला इलाका कहा जाता था। उक्त मान्यताएं आज के संदर्भ में भी उतनी ही समीचीन मानी जाती है। उँचाई पर स्थित होने के कारण ही राजघाट में उस दौरान किले का निर्माण भी किया था। राजा बनारस जिसके नाम पर काशी का नाम बदलकर बनारस हुआ था तथा दुर्ग (किला) राजघाट क्षेत्र में होने का उल्लेख भी पुरातत्व विभाग के पास है।
भूगर्भीय संरचना
भूगर्भीय संरचना के अनुसार ऐसा माना गया है कि उत्तर वाहिनी गंगा के समानान्तर पहाड़ीनुमा शहर से सटी नदी भी बहती होगी जो बाद में नगर के अन्यान्य कुण्डों व सरोवरों में तब्दील हो गई होगी और उसी दौरान वेणी तीर्थ का निर्माण हुआ होगा। प्राप्त तथ्यों के अनुसार वेणी तीर्थ का रूप बेनियाबाग क्षेत्र में सन् 1863 तक विद्यमान था और यह कुण्ड सम्पूर्ण बेनियाबाग के मैदान के मध्य में विशालकाय कुण्ड के रूप में था।
सम्भवतः 20वीं सदी के प्रारम्भ में रख-रखाव के अभाव व अन्य कारणों से इस कुण्ड के रूप में परिवर्तन आने लगा और कूड़े के ढेर व घरों के मलबे आदि के कारण पटना शुरू हो गया। बाद में बेनियाबाग का मैदान हो गया। शायद इसी कारण कुण्ड एक गन्दे तालाब के रूप में आज विद्यमान है। यहाँ गंदगी की भरमार है। इसके चलते यहां और आस-पास के क्षेत्र में मच्छरों व मक्खियों का साम्राज्य हो गया है और आये दिन इस क्षेत्र में संक्रामक रोगों का प्रसार होता रहता है।[1]
टीका टिप्पणी और संदर्भ
बाहरी कड़ियाँ
संबंधित लेख
उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल |
---|
|
अक्रूर घाट वाराणसी · अग्निश्वर घाट वाराणसी · अमरोहागिरी बावली घाट · अयोध्या · असितांग भैरव · असी घाट वाराणसी · अहिल्याबाई घाट वाराणसी · आदिकेशव घाट वाराणसी · इलाहाबाद · उन्मत्त भैरव · ऐतरनी-वैतरणी तालाब · ओंकारेश्वर · कपालमोचन तालाब · कपाली भैरव · कर्णघण्टा सरोवर · कर्णवास · कर्दमेश्वर मंदिर · कालीपलटन मंदिर · कालेश्वर, वाराणसी · काशी के अष्ट भैरव मन्दिर · काशी के शिव मन्दिर · कुरुक्षेत्र कुण्ड, वाराणसी · कुशीनगर · कुसुम सरोवर गोवर्धन · कृष्ण जन्मभूमि · केदार घाट वाराणसी · केदारेश्वर, वाराणसी · क्रीं-कुण्ड, वाराणसी · क्रोधन भैरव · खिरकी घाट वाराणसी · खोरी घाट वाराणसी · गंगामहल घाट वाराणसी · गणेश घाट वाराणसी · गणेश मन्दिर कालपी · गाय घाट वाराणसी · गुप्तार घाट, फ़ैज़ाबाद · गुरुधाम मंदिर, वाराणसी · गुलरिया घाट वाराणसी · गोपेश्वर महादेव वृन्दावन · गोरखनाथ मंदिर · गोला घाट वाराणसी · गोवर्धन · गोविन्द देव मन्दिर वृन्दावन · घुश्मेश्वरनाथ मंदिर · घोड़ा घाट वाराणसी · चण्ड भैरव · चेतसिंह घाट वाराणसी · चौकी घाट वाराणसी · चौसट्ठी घाट वाराणसी · जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा · जलसाई घाट वाराणसी · जानकी घाट वाराणसी · जामा मस्जिद मेरठ · जामी मस्जिद जौनपुर · जैन घाट वाराणसी · जैन श्वेतांबर मंदिर हस्तिनापुर · झंझीरी मस्जिद जौनपुर · तामेश्वरनाथ मंदिर · तिलभाण्डेश्वर, वाराणसी · तुलसी घाट वाराणसी · तेलियानाला घाट वाराणसी · त्रिपुरा भैरवी घाट वाराणसी · त्रिलोकपुर तीर्थ · त्रिलोचन घाट वाराणसी · दंडी घाट वाराणसी · दरभंगा घाट · दशाश्वमेध घाट · दानघाटी गोवर्धन · दिग्पतिया घाट वाराणसी · दुग्धेश्वरनाथ · दुर्गा घाट · दुर्गा मंदिर, वाराणसी · दुर्गाकुण्ड, वाराणसी · देवतासरा · देवीपाटन मंदिर · द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा · राम मन्दिर अयोध्या · धर्मराजिका स्तूप · धोबिया घाट वाराणसी · धौतपाप · नंगली तीर्थ मेरठ · नंदू घाट वाराणसी · नया घाट वाराणसी · नरवा घाट वाराणसी · नरी सेमरी · नवला घाट वाराणसी · नायर देवी मंदिर · नारद घाट वाराणसी · निरंजनी घाट वाराणसी · निर्वाण स्तूप, कुशीनगर · निषाद राज घाट वाराणसी · नेपाली घाट वाराणसी · नैमिषारण्य · पंचगंगा घाट · पक्का घाट · पड़िला महादेव मंदिर · पांडे घाट · पाण्डेश्वर महादेव मन्दिर · पितृ कुण्ड · पिपरावा · पृथ्वीनाथ मन्दिर · प्रभु घाट · प्रयाग · प्रयाग घाट · प्रयाग शक्तिपीठ · प्रह्लाद घाट · प्रेम मन्दिर · फूटा घाट · बकरिया कुण्ड, वाराणसी · बच्छराज घाट वाराणसी · बरसाना · बांके बिहारी मन्दिर · बाजीराव घाट · बाभाजी घाट · बालाजी मंदिर · बालाबाई घाट · बालेश्वरनाथ मंदिर · बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर · बृद्धकाल कूप · बेनिया कुण्ड · बेनीमाधव घाट · बेलोन मंदिर · बेल्हा देवी मंदिर · ब्रज · ब्रह्म घाट · भक्ति धाम · भदैनी घाट · भयहरणनाथ धाम · भारत माता मन्दिर · भीषण भैरव · भोंसला घाट · मगहर · मणिकर्णिका घाट · मणिकर्णिकेश्वर · मत्स्येंद्रनाथ · मत्स्योदरी तालाब · मथुरा · मध्यमेश्वर · महादेवा मन्दिर · माता आनंदमयी घाट · मातृ कुण्ड · मान मंदिर घाट · मानस मंदिर · मानसरोवर घाट · मानसी गंगा · मारकण्डेय महादेव मंदिर · मालवीय घाट · मिश्रिख · मीर घाट · मुंशी घाट · मूलगंध कुटी विहार · मेहता घाट · मैसूर घाट · रंगनाथ जी मन्दिर · रविदास घाट · रविदास मंदिर · राज घाट · राजा घाट · राजेंद्र प्रसाद घाट · राणा घाट · राधा कृष्ण मंदिर · राधाकुण्ड · राम कुण्ड · राम घाट · रामकटोरा कुण्ड · रामघाट · रामेश्वर · रूरू भैरव · लक्ष्मी कुण्ड · ललिता घाट · लल्ली घाट · लाल घाट · लाल दरवाज़ा मस्जिद · लाला मिश्र घाट · लोलार्क कुण्ड · वरुणा संगम घाट · वाराणसी · वाराणसी आलेख · वाराणसी के घाट · विंध्याचल · विजयनगरम घाट · विमल कुण्ड · विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग · वृन्दावन · व्यासेश्वर · व्रज · शनिदेव मंदिर · शिवराजपुर · शिवाला घाट · शीतला घाट · शीतला माता मन्दिर · शीतलाघाट · संकटमोचन मंदिर · संकटा घाट गंगामहल · संकटा घाट · संहार भैरव · सकहा शंकर मंदिर · साकेत · सामने घाट · सारनाथ · सिंधिंया घाट · सूरज कुण्ड · सूर्य मंदिर प्रतापगढ़ · सोमेश्वर घाट · सोरों · हनुमान घाट · हरिदेव जी मन्दिर · हरिश्चंद घाट · हौदेश्वरनाथ मंदिर · गोमत ताल |
|