मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान
पूरा नाम शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान
जन्म 11 मार्च, 1961
जन्म भूमि अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात
अभिभावक शेख ज़ायद बिन सुल्तान अल नाहयान
प्रसिद्धि अबू धावी के राजकुमार
अन्य जानकारी वर्ष 2004 में इनके पिता की मृत्यु के पश्चात् इन्हें युवराज घोषित किया गया।
अद्यतन‎

मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान (अंग्रेज़ी: Mohammed bin Zayed Al Nahyan, जन्म -11 मार्च, 1961, अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात) संयुक्त अरब अमीरात सेना के उप सुप्रीम कमांडर एवं अबू धाबी के युवराज हैं।

  • शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान का जन्म 11 मार्च 1961 को अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। यह अपने पिता स्वर्गीय शेख ज़ायद बिन सुल्तान अल नाहयान के तीसरे पुत्र हैं।
  • इन्होंने 18 साल की उम्र तक अल आइन और अबू धाबी के स्कूलों में शिक्षा प्राप्त की।
  • नवम्बर 2003 में इनके पिता ज़ायद बिन सुल्तान ने उप युवराज घोषित किया।
  • इनके पिता की मृत्यु के पश्चात् 2004 में यह युवराज घोषित किये गए।
  • वर्ष 2005 में यह संयुक्त अरब अमीरात की सेना के डिप्टी कमांडर नियुक्त किये गये। बाद में सेना में जनरल पद पर पदोन्नत हुए।
  • ये वर्ष 2017 में भारत के गणतन्‍त्र दिवस के अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख