ली म्यूंग बाक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
ली म्यूंग बाक
पूरा नाम ली म्यूंग बाक
जन्म 19 दिसंबर, 1941
जन्म भूमि ओसाका, जापान
अभिभावक पिता- ली चुंग-यू, माता- ची ताईवन
पति/पत्नी किम योन-ओके
पार्टी ग्रैंड नैशनल Saenuri (2016 तक)
पद पूर्व राष्ट्रपति दक्षिण कोरियाई
अद्यतन‎

ली म्यूंग बाक (अंग्रेज़ी: Lee Myung-bak, जन्म: 19 दिसंबर, 1941) दक्षिण कोरियाई के राजनीतिज्ञ और व्यापारी है। जिन्होंने दक्षिण कोरिया के 17 वें राष्ट्रपति के रूप में 25 फरवरी 2008 से 25 फरवरी 2013 तक पदभार संभाला।

  • ली म्यूंग बाक का जन्म ओसाका, जापान में हुआ है।
  • वर्ष 2008 से ली म्यूंग बाक राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुए थे।
  • ली म्यूंग बाक के पिता ली चुंग-यू जापान में एक पशुपालन खेत पर फार्महार्ड के रूप में कार्यरत थे, और इनकी माँ ची ताईवन एक गृहिणी थीं।
  • वेतन के मामले में ली म्यूंग बाक नौवें नंबर पर हैं। इनका वेतन 95.75 लाख रुपये था।
  • वर्ष 2010 में यह भारत के अतिथी भी बन चुके हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख