वह पुत्र, जो माता-पिता से हीन हो, अथवा जिसका माता-पिता ने अकारण त्याग कर दिया हो, ऐसा पुत्र जिसको आत्म-प्रदान कर दे तो वह उस ग्रहण करने वाले व्यक्ति का स्वयंदत्त पुत्र कहलाता है।