इस्कॉन मन्दिर बेंगळूरू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
इस्कॉन मन्दिर, बेंगळूरू
ISKCON Temple, Bangalore
  • इस्कॉन मन्दिर कर्नाटक के बेंगळूरू शहर में स्थित है।
  • इस्कॉन मंदिर बंगलूरू की ख़ूबसूरत इमारतों में से एक है।
  • इस मंदिर के सदस्यों व गैर-सदस्यों के लिए यहाँ रहने की भी काफ़ी अच्छी सुविधा उपलब्ध है।
  • इस इमारत में कई आधुनिक सुविधाएँ जैसे मल्टी-विजन सिनेमा थियेटर, कम्प्यूटर सहायता प्रस्तुतिकरण थियेटर एवं वैदिक पुस्तकालय और उपदेशात्मक पुस्तकालय है।
  • इस्कॉन (ISKCON) एक छोटा रूप है जिसका पूरा शाब्दिक स्वरूप International Society for Krishna Consciousness अथवा कृष्ण चेतना के लिए अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी है।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख