Test

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

आज का दिन - 28 मई 2024 (भारतीय समयानुसार)


भारतकोश हलचल

विश्व धूम्रपान निषेध दिवस (31 मई) हिंदी पत्रकारिता दिवस (30 मई) गोवा स्थापना दिवस (30 मई) एमनेस्टी इंटरनेशनल डे (28 मई) संकष्टी चतुर्थी (26 मई) नारद जयंती (25 मई) बुद्ध पूर्णिमा (23 मई) पौर्णमासी व्रत (23 मई) वैशाख पूर्णिमा (23 मई) विश्व कछुआ दिवस (23 मई) गुरु अमरदास जयन्ती (22 मई) विश्व जैव विविधता दिवस (22 मई) नृसिंह जयंती (21 मई) अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस (21 मई) आतंकवाद विरोधी दिवस (21 मई) प्रदोष व्रत (20 मई) मोहिनी एकादशी (19 मई) अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (18 मई) पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस (18 मई) सीता नवमी (17 मई) विश्व दूरसंचार दिवस (17 मई) विश्व उच्चरक्तचाप दिवस (17 मई) सिक्किम स्थापना दिवस (16 मई) राष्ट्रीय डेंगू दिवस (16 मई) दुर्गाष्टमी (15 मई) विश्व परिवार दिवस (15 मई) गंगा सप्तमी (14 मई) वृष संक्रान्ति (14 मई) रामानुजाचार्य जयन्ती (13 मई) शंकराचार्य जयन्ती (12 मई) सूरदास जयन्ती (12 मई) अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (12 मई) मातृ दिवस (12 मई) विनायक चतुर्थी (11 मई) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (11 मई) परशुराम जयन्ती (10 मई) अक्षय तृतीया (10 मई) बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन प्रारम्भ (10 मई)


जन्म
रामानन्द चैटर्जी (29 मई) कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर (29 मई) हीराबाई बरोदेकर (29 मई) एल. मुरुगन (29 मई) मदन कश्यप (29 मई) डी. वी. पलुस्कर (28 मई) वीर सावरकर (28 मई) गोपाल रामानुजम (28 मई) महन्त अवैद्यनाथ (28 मई) एन. टी. रामाराव (28 मई) प्रतिमा भौमिक (28 मई)
मृत्यु
पृथ्वीराज कपूर (29 मई) लोकराम नयनराम शर्मा (29 मई) सुनीति कुमार चटर्जी (29 मई) चौधरी चरण सिंह (29 मई) गीतकार योगेश (29 मई) अजीत जोगी (29 मई) गोपाल प्रसाद व्यास (28 मई) महबूब ख़ान (28 मई) विजय सिंह पथिक (28 मई)

Suniti-Kumar-Chatterji.jpeg
Chaudhary-Charan-Singh.jpg
Prithviraj-Kapoor-2.jpg
Hirabai-Barodekar.png
N. T. Ramarao.png
Vijay-Singh-Pathik.jpg
Mehboob-Khan.jpg
D-V-Paluskar.jpg

भारतकोश सम्पादकीय -आदित्य चौधरी

सफलता का शॉर्ट-कट

        जो सफलता का मंच है वह बीसवीं सीढ़ी चढ़ कर मिलेगा और इस मंच पर हम उन्नीस सीढ़ी चढ़ने के बाद भी नहीं पहुँच सकते क्योंकि बीसवीं तो ज़रूरी ही है। अब एक बात यह भी होती है कि उन्नीसवीं सीढ़ी से नीचे देखते हैं तो लगता है कि हमने कितनी सारी सीढ़ियाँ चढ़ ली हैं और न जाने कितनी और भी चढ़नी पड़ेंगी। इसलिए हताश हो जाना स्वाभाविक ही होता है। जबकि हम मात्र एक सीढ़ी नीचे ही होते हैं। ये आख़िरी सीढ़ी कोई भी कभी भी हो सकती है क्योंकि सफलता कभी आती हुई नहीं दिखती सिर्फ़ जाती हुई दिखती है। ...पूरा पढ़ें

पिछले सभी लेख शहीद मुकुल द्विवेदी के नाम पत्र शर्मदार की मौत

एक पर्यटन स्थल

बंगारम द्वीप समूह

        लक्षद्वीप भारत के दक्षिण-पश्चिम में हिंद महासागर में स्थित एक भारतीय द्वीप-समूह है। सभी केन्द्रशासित प्रदेशों में लक्षद्वीप सबसे छोटा है। यह भारत की मुख्यभूमि से लगभग 400 किमी दूर पश्चिम दिशा में अरब सागर में अवस्थित है। लक्षद्वीप द्वीप-समूह में कुल 36 द्वीप है परन्तु केवल 7 द्वीपों पर ही जनजीवन है। देशी पयर्टकों को 6 द्वीपों पर जाने की अनुमति है जबकि विदेशी पयर्टकों को केवल 2 द्वीपों (अगाती व बंगाराम) पर जाने की अनुमति है। मुख्य भूमि से दूर इनका प्राकृतिक सौंदर्य, प्रदूषणमुक्त वातावरण, चारों ओर समुद्र और इसकी पारदर्शी सतह पर्यटकों को सम्मोहित कर लेती है। समुद्री जल में तैरती मछलियाँ इन द्वीपों की सुंदरता को और बढ़ा देती हैं। ये द्वीप प्रकृति की एक अद्भुत देन है। यह आश्चर्य की बात है कि यहाँ की धरती का निर्माण मूँगों द्वारा किया गया। उन्होंने ही मानव के रहन-सहन के उपयुक्त बनाया। यह द्वीप पर्यटकों का स्वर्ग है। यहाँ का नैसर्गिक वातावरण देश-विदेश के सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है। ... और पढ़ें

पिछले पर्यटन स्थल चंडीगढ़ लाल क़िला