एक
आदमी जो बार-बार
चौक़ उठता है नींद में
ज़रूर उसका खोया होगा कहीं / घर
घर / ताश के पत्तों का भी
घर होता है
ढहें तो नीवें
हिल जाती हैं सपनों की
सोता-सोता जो आदमी
चौंकता है नींद में
भरभराकर
गिर सकता है ज़मीन पर भी
और लहुलुहान हो सकता है
सँभालो / संभालो उसे !
दो
आदमी जो बार-बार
चौंक उठता है नींद में
अर्से पहले
उसने रहन रख दिए थे पंख
अब वह पंखों के बिना ही
आसमानों के पार जाना चाहता है
आकाँक्षा तो उड़ सकती है
पंखों के बिना
पर आदमी
बिना पंख कैसे उड़ सकता है ।