ऐतिहासिक कृतियाँ (सल्तनत काल)
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
सल्तनत काल में कई विद्वानों द्वारा अलग-अलग प्रकार की बहुत-सी कृतियों की रचना की गई। इन कृतियों के माध्यम से हमें सल्तनत काल के शासकों व उनकी प्रशासनिक व्यवस्था के विषय में काफ़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त होती हैं। ये कृतियाँ निम्नलिखित हैं-
- चचनामा
- तारीख़े सिंध
- किताबुल यामिनी
- तारीख़-ए-मसूदी
- तारीख़-उल-हिन्द
- कमीलुत तवारीख़
- ताजुल मासिर
- तबकाते नासिरी
- तारिख़े फ़िरोज़शाही
- फ़ुतूह-उस-सलातीन
- किताब-उल-रेहला
- तारीख़-ए-फ़िरोज़शाही
- सीराते फ़िरोज़शाही
- फ़ुतूहाते फ़िरोज़शाही
- तारीख़-ए-मुबारकशाही
- गुलरुखी
अमीर ख़ुसरो की कुछ महत्त्वपूर्ण कृतियाँ
'ख़ज़ाइन-उल-फ़ुतूह', 'किरान-उस-सादेन', 'मिफ़ता-उल-फ़ुतूह', 'आशिक़ा-उल-अनवर', 'शीरी व फ़रहाद', 'लैला व मजनू', 'आइने सिकन्दरी', ह'श्तबहिश्त', 'देवलरानी व ख़िज़्र ख़ाँ', 'रसै इजाज़ अफ़ज़ल', 'उल-फ़रायद', 'तारीख़े दिल्ली' आदि हैं। अमीर ख़ुसरो की कुछ सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कृतियों का उल्लेख निम्नलिखित है-
संस्कृत पुस्तकों का फ़ारसी अनुवाद
सल्तनत काल में संस्कृत की कुछ पुस्तकों का फ़ारसी भाषा में अनुवाद किया गया, जो निम्नलिखत है-
- दलयाले फ़िरोज़शाही
- याद नुसशाफ़ियाये सिकन्दरी
- ताज-उल-मासिर
- कामिल-उत-तवारीख़
- तारीख़-ए-सिंध
- किताब-उल-यामिनी
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख