कालांगुट तट गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(कालनगुटे बीच गोवा से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कालांगुट तट गोवा
कालांगुट तट, गोवा
कालांगुट तट, गोवा
विवरण कालांगुट तट का नाम स्‍थानीय भाषा में कोलीगुट्टी शब्‍द से बना है जिसका अर्थ होता है मछवारों की भूमि।
राज्य गोवा
ज़िला उत्तर गोवा
भौगोलिक स्थिति उत्तर- 15° 32' 42.00", पूर्व- 73° 45' 46.80"
मार्ग स्थिति कालांगुट तट, गोवा की राजधानी पणजी से 16.5 किमी की दूरी पर स्थित है।
कब जाएँ जून से सितम्बर
कैसे पहुँचें जलयान, हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा डबोलिम हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन थिविम रेलवे स्टेशन
बस अड्डा कंदोलिम बस अड्डा
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, मीटर-टैक्सी, सिटी बस
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
क्या खायें चावल और मछली करी, मछली से बने व्यंजन, फेनी, काजू फेनी
एस.टी.डी. कोड 0832
ए.टी.एम लगभग सभी
गूगल मानचित्र
संबंधित लेख अंजुना तट, अगोंडा तट, अरामबोल तट


अद्यतन‎

कालांगुट तट उत्तरी गोवा के अरब सागर के तट पर है। कालांगुट तट पणजी शहर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो गोवा की राजधानी है।

  • गोवा को 'पर्यटकों का स्‍वर्ग' कहते हैं।
  • इस तट पर पर्यटकों के लिए रहने के लिए अनेक रिजॉर्ट तथा कॉटेज हैं।
  • कालांगुट तट का नाम स्‍थानीय भाषा में कोलीगुट्टी शब्‍द से बना है जिसका अर्थ होता है मछवारों की भूमि।


कालांगुट तट, गोवा
कालांगुट तट, गोवा


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

संबंधित लेख