कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य गोवा
कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य, गोवा
कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य, गोवा
विवरण कोटीगाओ वन्‍य जीवन अभयारण्‍य लगभग 86.65 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है।
राज्य गोवा
ज़िला दक्षिण गोवा
स्थापना 1969 ई.
मार्ग स्थिति कोटीगाओ वन्‍य जीवन अभयारण्‍य पोइंगुइनिम से लगभग 2 किमी पर स्थित है।
कब जाएँ अक्तूबर से मार्च
कैसे पहुँचें जलयान, हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा डाबोलिम हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन करमाली रेलवे स्टेशन, कोंकण रेलवे स्टेशन
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, सिटी बस
क्या देखें जंगली सूअर, लंगूर, हिरण, बायसन, पेंगोलिन और काला चीता देख सकते हैं।
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 0832
ए.टी.एम लगभग सभी
संबंधित लेख बोडला वन्य जीवन अभयारण्य, भगवान महावीर वन्य जीवन अभयारण्य, सालिम अली पक्षी अभयारण्य


बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
अद्यतन‎
  • कोटीगाओ वन्‍य जीवन अभयारण्‍य पणजी से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • कोटीगाओ वन्‍य जीवन अभयारण्‍य लगभग 86.65 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है।
  • यह जंगल अन्‍य वन्‍य जीवन अभयारण्‍य की तरह घना नहीं है जितने कि अन्‍य वन्‍य जीवन अभयारण्‍य होते हैं।
  • इस स्थान पर पर्यटक जंगली सुअर, लंगूर, हिरण, बायसन, पेंगोलिन और काला चीता देख सकते हैं।
  • वन्‍य जंतुओं को देखने के लिए पर्यटक पानी के स्रोत के पास बने एक स्‍तंभ पर बैठ सकते हैं।
  • इस वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में बेलाझील और एक प्रकृति व्‍याख्‍या केन्‍द्र भी है जिसके वानस्‍पतिक और जंतु देखने योग्‍य हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख