काशी के शिव मन्दिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(काशी के शिवालय से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
विश्वनाथ मन्दिर, वाराणसी

काशी यानी देवों के देव महादेव की नगरी। आधुनिक वाराणसी का प्राचीन नाम ‘काशी’ था। माना जाता है कि काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी हुई है। इस पावन नगरी को भगवान शिव कभी छोड़कर नहीं जाते। यहां हर गली मोहल्ले में भगवान शिव शिवलिंग रूप में विद्यमान हैं।

काशी के शिव मन्दिर

  1. विश्वेश्वर (विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग)
  2. ओंकारेश्वर
  3. कालेश्वर
  4. केदारेश्वर
  5. रामेश्वर
  6. मध्यमेश्वर
  7. मणिकर्णिकेश्वर
  8. तिलभाण्डेश्वर
  9. व्यासेश्वर
  10. कर्दमेश्वर



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख