वज्र मथुरा, उत्तर प्रदेश तथा उसका परिवर्ती प्रदेश (प्राचीन शूरसेन), जो श्रीकृष्ण की लीला भूमि होने के कारण प्राचीन साहित्य में प्रसिद्ध है। व्रज का विस्तार 84 कोस में कहा जाता है। यहाँ के 12 वनों और 24 उपवनों की यात्रा की जाती है।[1]
- 'व्रज' का अर्थ 'गोचर भूमि' है और यमुना के तट पर प्राचीन समय में इस प्रकार की भूमि की प्रचुरता होने से ही इस क्षेत्र को 'व्रज' कहा जाता था।
- विशेष रूप से भारतीय मध्यकालीन 'भक्ति साहित्य' में व्रज का वर्णन प्रचुरता से मिलता है। वैसे इसका उल्लेख कृष्ण के संबंध में 'श्रीमद्भागवत' तथा 'विष्णुपुराण' आदि प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है-
"जयति तेऽधिकं जन्मना व्रजः श्रयत इन्दिराशश्वदत्रहि।[2]
"विना कृष्णेन को व्रज:।"[3]
"तयोर्विहरतोरेवं रामकेशवयोर्वृजे।"[4]
"तत्याज व्रजभूभागं सहरामेण केशवः।"[5]
"प्रीतिः सस्त्री-कुमारस्य व्रजस्य त्वयि केशव।"[6]
"ऊधो मोहि व्रज बिसरत नाही।"
- उपरोक्त पद में सूरदास के कृष्ण का ब्रज के प्रति बालपन का प्रेम बड़ी ही मार्मिक रीति से व्यक्त किया गया है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑
ऐतिहासिक स्थानावली |लेखक: विजयेन्द्र कुमार माथुर |प्रकाशक: राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी, जयपुर |संकलन: भारतकोश पुस्तकालय |पृष्ठ संख्या: 884 |
- ↑ श्रीमद्भागवत 10.31.1
- ↑ विष्णुपुराण 5,7,27
- ↑ विष्णुपुराण 5,10,1
- ↑ विष्णुपुराण 5,18,32
- ↑ विष्णुपुराण 5,13,6
संबंधित लेख
उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थल |
---|
|
अक्रूर घाट वाराणसी · अग्निश्वर घाट वाराणसी · अमरोहागिरी बावली घाट · अयोध्या · असितांग भैरव · असी घाट वाराणसी · अहिल्याबाई घाट वाराणसी · आदिकेशव घाट वाराणसी · इलाहाबाद · उन्मत्त भैरव · ऐतरनी-वैतरणी तालाब · ओंकारेश्वर · कपालमोचन तालाब · कपाली भैरव · कर्णघण्टा सरोवर · कर्णवास · कर्दमेश्वर मंदिर · कालीपलटन मंदिर · कालेश्वर, वाराणसी · काशी के अष्ट भैरव मन्दिर · काशी के शिव मन्दिर · कुरुक्षेत्र कुण्ड, वाराणसी · कुशीनगर · कुसुम सरोवर गोवर्धन · कृष्ण जन्मभूमि · केदार घाट वाराणसी · केदारेश्वर, वाराणसी · क्रीं-कुण्ड, वाराणसी · क्रोधन भैरव · खिरकी घाट वाराणसी · खोरी घाट वाराणसी · गंगामहल घाट वाराणसी · गणेश घाट वाराणसी · गणेश मन्दिर कालपी · गाय घाट वाराणसी · गुप्तार घाट, फ़ैज़ाबाद · गुरुधाम मंदिर, वाराणसी · गुलरिया घाट वाराणसी · गोपेश्वर महादेव वृन्दावन · गोरखनाथ मंदिर · गोला घाट वाराणसी · गोवर्धन · गोविन्द देव मन्दिर वृन्दावन · घुश्मेश्वरनाथ मंदिर · घोड़ा घाट वाराणसी · चण्ड भैरव · चेतसिंह घाट वाराणसी · चौकी घाट वाराणसी · चौसट्ठी घाट वाराणसी · जयगुरुदेव मन्दिर मथुरा · जलसाई घाट वाराणसी · जानकी घाट वाराणसी · जामा मस्जिद मेरठ · जामी मस्जिद जौनपुर · जैन घाट वाराणसी · जैन श्वेतांबर मंदिर हस्तिनापुर · झंझीरी मस्जिद जौनपुर · तामेश्वरनाथ मंदिर · तिलभाण्डेश्वर, वाराणसी · तुलसी घाट वाराणसी · तेलियानाला घाट वाराणसी · त्रिपुरा भैरवी घाट वाराणसी · त्रिलोकपुर तीर्थ · त्रिलोचन घाट वाराणसी · दंडी घाट वाराणसी · दरभंगा घाट · दशाश्वमेध घाट · दानघाटी गोवर्धन · दिग्पतिया घाट वाराणसी · दुग्धेश्वरनाथ · दुर्गा घाट · दुर्गा मंदिर, वाराणसी · दुर्गाकुण्ड, वाराणसी · देवतासरा · देवीपाटन मंदिर · द्वारिकाधीश मन्दिर मथुरा · राम मन्दिर अयोध्या · धर्मराजिका स्तूप · धोबिया घाट वाराणसी · धौतपाप · नंगली तीर्थ मेरठ · नंदू घाट वाराणसी · नया घाट वाराणसी · नरवा घाट वाराणसी · नरी सेमरी · नवला घाट वाराणसी · नायर देवी मंदिर · नारद घाट वाराणसी · निरंजनी घाट वाराणसी · निर्वाण स्तूप, कुशीनगर · निषाद राज घाट वाराणसी · नेपाली घाट वाराणसी · नैमिषारण्य · पंचगंगा घाट · पक्का घाट · पड़िला महादेव मंदिर · पांडे घाट · पाण्डेश्वर महादेव मन्दिर · पितृ कुण्ड · पिपरावा · पृथ्वीनाथ मन्दिर · प्रभु घाट · प्रयाग · प्रयाग घाट · प्रयाग शक्तिपीठ · प्रह्लाद घाट · प्रेम मन्दिर · फूटा घाट · बकरिया कुण्ड, वाराणसी · बच्छराज घाट वाराणसी · बरसाना · बांके बिहारी मन्दिर · बाजीराव घाट · बाभाजी घाट · बालाजी मंदिर · बालाबाई घाट · बालेश्वरनाथ मंदिर · बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर · बृद्धकाल कूप · बेनिया कुण्ड · बेनीमाधव घाट · बेलोन मंदिर · बेल्हा देवी मंदिर · ब्रज · ब्रह्म घाट · भक्ति धाम · भदैनी घाट · भयहरणनाथ धाम · भारत माता मन्दिर · भीषण भैरव · भोंसला घाट · मगहर · मणिकर्णिका घाट · मणिकर्णिकेश्वर · मत्स्येंद्रनाथ · मत्स्योदरी तालाब · मथुरा · मध्यमेश्वर · महादेवा मन्दिर · माता आनंदमयी घाट · मातृ कुण्ड · मान मंदिर घाट · मानस मंदिर · मानसरोवर घाट · मानसी गंगा · मारकण्डेय महादेव मंदिर · मालवीय घाट · मिश्रिख · मीर घाट · मुंशी घाट · मूलगंध कुटी विहार · मेहता घाट · मैसूर घाट · रंगनाथ जी मन्दिर · रविदास घाट · रविदास मंदिर · राज घाट · राजा घाट · राजेंद्र प्रसाद घाट · राणा घाट · राधा कृष्ण मंदिर · राधाकुण्ड · राम कुण्ड · राम घाट · रामकटोरा कुण्ड · रामघाट · रामेश्वर · रूरू भैरव · लक्ष्मी कुण्ड · ललिता घाट · लल्ली घाट · लाल घाट · लाल दरवाज़ा मस्जिद · लाला मिश्र घाट · लोलार्क कुण्ड · वरुणा संगम घाट · वाराणसी · वाराणसी आलेख · वाराणसी के घाट · विंध्याचल · विजयनगरम घाट · विमल कुण्ड · विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग · वृन्दावन · व्यासेश्वर · व्रज · शनिदेव मंदिर · शिवराजपुर · शिवाला घाट · शीतला घाट · शीतला माता मन्दिर · शीतलाघाट · संकटमोचन मंदिर · संकटा घाट गंगामहल · संकटा घाट · संहार भैरव · सकहा शंकर मंदिर · साकेत · सामने घाट · सारनाथ · सिंधिंया घाट · सूरज कुण्ड · सूर्य मंदिर प्रतापगढ़ · सोमेश्वर घाट · सोरों · हनुमान घाट · हरिदेव जी मन्दिर · हरिश्चंद घाट · हौदेश्वरनाथ मंदिर · गोमत ताल |
|