जब कभी उन के तवज्जो -साहिर लुधियानवी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
जब कभी उन के तवज्जो -साहिर लुधियानवी
कवि साहिर लुधियानवी
जन्म 8 मार्च, 1921
जन्म स्थान लुधियाना, पंजाब
मृत्यु 25 अक्तूबर, 1980
मृत्यु स्थान मुम्बई, महाराष्ट्र
मुख्य रचनाएँ तल्ख़ियाँ (नज़्में), परछाईयाँ (ग़ज़ल संग्रह)
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
साहिर लुधियानवी की रचनाएँ

जब कभी उन के तवज्जो में कमी पाई गई
अज़ सर-ए-नव-ए-दास्तान-ए-शौक़ दोहराई गई

बिक चुके जब तेरे लब फिर तुझ को क्या शिकवा अगर
जि़न्दगानी बादा-ओ-साग़र से बहलाई गई

ऐ ग़म-ए-दुनिया तुझे क्या इल्म तेरे वास्ते
किन बहानों से तिबयत राह पर लाई गई

हम करें तकर्-ए-वफ़ा अच्छा चलो यूं ही सही
और अगर तकर्-ए-वफ़ा से भी न रुस्वाई गई

कैसे कैसे चश्म-ओ-आरिज़ गदर्-ए-ग़म से बुझ गए
कैसे कैसे पैकरों की शान-ए-ज़ेबाई गई

दिल की धड़कन में तवज्ज़ुन आ चला है ख़ैर हो
मेरी नज़रे बझ गयीं या तेरी रानाई गई

उन का ग़म उन का तस्व्वुर उन के शिकवे अब कहाँ
अब तो ये बातें भी ऐ दिल हो गयीं आई गई


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख