शाहकार -साहिर लुधियानवी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
शाहकार -साहिर लुधियानवी
कवि साहिर लुधियानवी
जन्म 8 मार्च, 1921
जन्म स्थान लुधियाना, पंजाब
मृत्यु 25 अक्तूबर, 1980
मृत्यु स्थान मुम्बई, महाराष्ट्र
मुख्य रचनाएँ तल्ख़ियाँ (नज़्में), परछाईयाँ (ग़ज़ल संग्रह)
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
साहिर लुधियानवी की रचनाएँ

मुसव्विर मैं तेरा शाहकार वापस करने आया हूं

अब इन रंगीन रुख़सारों में थोड़ी ज़िदर्यां भर दे

हिजाब आलूद नज़रों में ज़रा बेबाकियां भर दे

लबों की भीगी भीगी सिलवटों को मुज़महिल कर दे

नुमाया रग-ए-पेशानी पे अक्स-ए-सोज़-ए-दिल कर दे

तबस्सुम आफ़रीं चेहरे में कुछ संजीदापन कर दे

जवां सीने के मखरुती उठाने सरिनगूं कर दे

घने बालों को कम कर दे, मगर रख्शांदगी दे दे

नज़र से तम्कनत ले कर मिज़ाज-ए-आजिजी दे दे

मगर हां बेंच के बदले इसे सोफ़े पे बिठला दे

यहां मेरे बजाए इक चमकती कार दिखला दे


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख