दारा शिकोह पुस्तकालय भवन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
दारा शिकोह पुस्तकालय भवन
दारा शिकोह पुस्तकालय भवन
दारा शिकोह पुस्तकालय भवन
विवरण 'दारा शिकोह पुस्तकालय भवन' दिल्ली स्थित प्रसिद्ध पुस्तकालयों में से एक है।
राज्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
संबंधित लेख दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, मुग़ल वंश, दारा शिकोह
अन्य जानकारी यह पुस्तकालय कश्मीरी गेट स्थित 'गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय' के कैम्पस में स्थित है।

दारा शिकोह पुस्तकालय भवन दिल्ली में कश्मीरी गेट स्थित गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित है। इस पुस्तकालय भवन को मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के ज्येष्ठ पुत्र दारा शिकोह के नाम से जुड़े होने के कारण इसी नाम से जाना जाता है।

  • पुस्तकालय कश्मीरी गेट स्थित गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित है। कभी यह स्थान पंजाब के मुग़ल वायसराय अली मर्दान खाँ (1639 ई.) का आवास हुआ करता था।
  • कालांतर में अंग्रेज़ हुकूमत द्वारा इस परिसर का विस्तार किया गया और वर्ष 1803 के दौरान इसका उपयोग सर डेविड ऑक्थरलोनी के आवास के रूप में किया जाने लगा था।
  • वर्ष 1804 से 1904 तक यहाँ एक सरकारी कॉलेज और स्कूल भी चलता रहा, बाद में भवन में काफ़ी परिवर्तन होते रहे।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. दिल्ली पर्यटन (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 22 मई, 2013।

संबंधित लेख