दीवान-ए-इमारत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

दीवान-ए-इमारत अथवा लोक निर्माण विभाग की स्थापना फ़िरोजशाह तुग़लक़ ने की थी।

  • इस विभाग को 'इमारतखाना' भी कहा जाता था।
  • विभाग का प्रमुख अधिकारी "मीर-ए-इमारत" होता था।
  • इसके द्वारा अनेक सरायों, नहरों, बांधों, मस्जिदों, भवनों, मकबरों व मदरसों का निर्माण किया गया।

इन्हें भी देखें: सल्तनत काल, सल्तनत काल की शब्दावली, सल्तनत काल का प्रशासन एवं सल्तनत कालीन राजत्व सिद्धांत


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख