निज़ाम सागर बाँध

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(निजाम सागर बाँध से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
निज़ाम सागर बाँध
निज़ाम सागर बाँध
निज़ाम सागर बाँध
देश भारत
राज्य तेलंगाना
ज़िला निज़ामाबाद
निर्माण 1923 में इस बाँध की नींव पड़ी और 1931 में इसका निर्माण पूरा हुआ।
लम्बाई 3 कि.मी.
अन्य जानकारी निज़ाम सागर बाँध दो कस्‍बों के बीच स्थित है- आचमपेट और बंजापल्‍ले, जो निज़ामाबाद ज़िले के अंतर्गत आते हैं।

निज़ाम सागर बाँध (अंग्रेज़ी: Nizam Sagar Dam) भारत के तेलंगाना राज्य में मंजीरा नदी के ऊपर बनाया गया है। यह ‘अर्थेन’ क़िस्म का बाँध है। यह हैदराबाद के निज़ामाबाद ज़िले में है और 21,694 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस बाँध के निर्माण का मुख्य उद्देश्य सिंचाई और जल विद्युत् उत्पादन है।

  • हैदराबाद के तात्कालिक शासक मीर उस्मान अली खान द्वारा सन 1923 में इस बाँध की नींव पड़ी और सन 1931 में इस बाँध का निर्माण पूरा हुआ।
  • निज़ाम सागर बाँध गोदावरी नदी की कई सहायक नदियों में से एक नदी मंजिरा के ऊपर बना हुआ है।
  • यह बाँध हैदराबाद की राजधानी के उत्तर पश्चिमी छोर पर स्थित है और शहर से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • निज़ाम सागर बाँध दो कस्‍बों के बीच स्थित है- आचमपेट और बंजापल्‍ले, जो निज़ामाबाद ज़िले के अंतर्गत आते हैं।
  • बाँध का निर्माण भूमि के एक बड़े क्षेत्र में किया गया है और इसकी लंबाई दोनों शहरों तक करीब तीन किलोमीटर तक फैली है। इस विशाल ढांचे के निर्माण के पीछे मुख्य कारण निज़ामाबाद ज़िले के तहत आने वाले शहरों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना था।
  • आज बाँध स्थल एक महत्‍वपूर्ण पर्यटन आकर्षण है, जिसका मुख्‍य कारण यह है कि इसके ऊपर 14 फीट चौड़ी सड़क बनी हुई है। सड़क के ऊपर से बाँध व उसके चारों ओर के सुंदर दृश्यों को देख सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख