पाइकारा जलप्रपात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(पायकारा जलप्रपात से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पाइकारा जलप्रपात, ऊटी

पाइकारा तमिलनाडु राज्य में ऊटी से 19 किमी दूर नीलगिरि पहाड़ियों में पर स्थित एक जलप्रपात है।

  • यह झरना मुख्य सड़क पर स्थित पुल से लगभग 6 किमी दूर कर रहे है।
  • यहाँ एक बाँध बना हुआ है। इसका जल विद्युत उत्पादन के लिए उपयोगी है।
  • तमिलनाडु का विकास पाइकारा जल संयंत्र पर निर्भर है।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

विथिका

संबंधित लेख