मिहरा बरसत वृन्दावन में । तन राधा का मस्त लहरिया, भीगा मन मोहन में ।। छम-छम छम-छम पायल बाजे, चलत चाल श्रीराधे साजे । धन्य-धन्य श्रीकृष्ण कलाधर शोभित शुभ नर तन में ।। मुरलीधर की मुरली बाजी, ग्वाल सखा ब्रज बाला राजी । यमुना तट पर खड़ा सांवरा, बिजरी चमकत घन में ।। मौर पपैया दादुर बोले, भांति-भांति के पक्षी डोले । हरी हरियाली, कोयल कूँकत बोले मधुर स्वरन् में ।। शिवदीन मनोरम छटा निराली, जय-जय जय प्यारे बनमाली । युगल छबि उर बसत हमारे, देखो इन नयनन में ।।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर