राकेश बेदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
राकेश बेदी
राकेश बेदी
राकेश बेदी
पूरा नाम राकेश बेदी
जन्म 1 दिसम्बर, 1954
जन्म भूमि नई दिल्ली
अभिभावक पिता: गोपाल बेदी
पति/पत्नी आराधना बेदी
संतान रिधिमा राकेश बेदी
कर्म भूमि मुम्बई
कर्म-क्षेत्र सिनेमा जगत
मुख्य फ़िल्में 'हमारे-तुम्हारे', 'चश्मे-बद्दूर', 'दिलजले', 'विजेता', 'बेवफा सनम', 'दुलारा', 'हीरो नंबर वन', 'तिरंगा आदि
विद्यालय फ़िल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीयूट ऑफ़ इंडिया, पुणे
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी राकेश बेदी इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक "शुभ विवाह" में व्यस्त हैं।
अद्यतन‎

राकेश बेदी (अंग्रेज़ी: Rakesh Bedi, जन्म: 1 दिसम्बर, 1954, नई दिल्ली) भारतीय फ़िल्म अभिनेता, मंच कलाकार हैं। वह हिंदी फ़िल्मों में अपने कॉमिक अंदाज़के लिए जाने जाते हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री में राकेश बेदी ने करीब 175 फ़िल्में (हिंदी, पंजाबी व अन्य भाषाओं) में काम किया। 50 से अधिक टीवी शो में उन्होंने देश-विदेश में अपनी अदाकारी के बलबूते पर अपना जलवा बिखेरा। यही नहीं उन्होंने देश-विदेश में 200 से अधिक प्रसिद्ध नाटकों में अपनी एक्टिंग से जमकर तालियां बटोरीं। वर्तमान में वह अक्सर लोकप्रिय टेलिविज़न धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है' में दिखाई देते हैं।

जीवन परिचय

राकेश बेदी का जन्म 1 दिसम्बर, 1954 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम गोपाल बेदी है, जो कि इंडियन एयरलाइन्स में कार्यरत थे। बेदी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है। उन्हें अभिनय करने का शौक बचपन से था। पढ़ाई खत्म होने के बाद वह थिएटर से जुड़ गए। उसके बाद उनके पिता ने अभिनय में उनकी रूचि देखते हुए उनका दाखिला फ़िल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीयूट ऑफ़ इंडिया, पुणे में करा दिया।[1]

कॅरियर

राकेश बेदी ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने हर फ़िल्म में अपनी छाप छोड़ी है। एशियन एकेडमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलिविज़न से अभिनय में निपुण होने के बाद उनकी पहली फ़िल्म 1979 में 'हमारे-तुम्हारे' आई। उसके बाद 'चश्मे-बद्दूर' में राकेश बेदी अपनी एक्टिंग से फ़िल्मी जगत में छा गए। उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। छोटे पर्दे पर 'श्रीमान-श्रीमति', 'यस बॉस', 'यह जो जिंदगी है' में जहां उन्होंने घर-घर पहुंच कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, वहीं फ़िल्म 'दिलजले', 'विजेता', 'बेवफा सनम', 'दुलारा', 'हीरो नंबर वन', 'तिरंगा' जैसी तमाम फ़िल्मों में उन्होंने काम किया। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर उन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा तालियां बटोरीं।[2]

मुख्य फ़िल्में

राकेश बेदी की कुछ मुख्य फ़िल्में हैं, जो इस प्रकार है-

  • चश्मे-बद्दूर (1981)
  • हम आपके दिल में रहते हैं (1999)
  • प्रेम अगन (1998)
  • बड़े मियां छोटे मियां (1998)
  • यस बोस (1997)
  • हीरो नंबर वन (1997)
  • दिलजले (1996)
  • विजेता (1996)
  • बेवफा सनम (1995)
  • दुलारा (1994)
  • तिरंगा (1992)
  • गदर एक प्रेम कथा (2001)
  • दीवानापन (2001)
  • हम कर दी आपने (2000)
  • वादा (2005)
  • मेरे जीवन साथी (2006)


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. राकेश बेदी (हिंदी) hindi.filmibeat.com। अभिगमन तिथि: 5 जुलाई, 2017।
  2. मैं पंजाबी, खून में पंजाबियत : राकेश बेदी (हिंदी) www.jagran.com। अभिगमन तिथि: 5 जुलाई, 2017।

संबंधित लेख