शीश राम ओला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शीश राम ओला

लोकसभा सांसद शीश राम ओला ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पन्द्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये।

जन्म

30 जून, 1927

अभिभावक

पिता- श्री चौधरी मंगलाराम

शिक्षा

मैट्रिक

विवाह

श्रीमती श्योबाई

संतान

दो पुत्र और एक पुत्री

चुनाव क्षेत्र

झुंझुनू, राजस्थान

पार्टी

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

सदस्यता

  • राजस्थान विधान सभा, 1957-1993;
  • कैबिनेट मंत्री, राजस्थान, दस वर्षों तक (पंचायती राज, ग्रामीण विकास, वन और पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई, परिवहन, सहकारिता, आबकारी शुल्क, भूजल और सैनिक कल्याण आदि के प्रभारी);
  • केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), (एक) रसायन और उर्वरक, 1996-1997, (दो) जल संसाधन, 1997-1998;
  • समाज सेवा के लिए 1968 में 'पद्मश्री' से सम्मानित।


संबंधित लेख

पंद्रहवीं लोकसभा सांसद