"गांधारी से संवाद (1) -कुलदीप शर्मा": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
छो (Text replacement - "जरूर" to "ज़रूर")
 
(3 सदस्यों द्वारा किए गए बीच के 3 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
|कवि =[[कुलदीप शर्मा]]  
|कवि =[[कुलदीप शर्मा]]  
|जन्म=  
|जन्म=  
|जन्म स्थान=([[ऊना, हिमाचल प्रदेश]])  
|जन्म स्थान=([[उना हिमाचल|उना]], [[हिमाचल प्रदेश]])  
|मुख्य रचनाएँ=  
|मुख्य रचनाएँ=  
|यू-ट्यूब लिंक=
|यू-ट्यूब लिंक=
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
अब जबकि बिल्कुल निहत्थे हो गए हो तुम  
अब जबकि बिल्कुल निहत्थे हो गए हो तुम  
और शत्रु कर चुका है जयघोष
और शत्रु कर चुका है जयघोष
लड़ना और भी जरूरी हो गया है
लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है
अब जबकि खण्ड खण्ड गिरी पड़ी है अस्मिता
अब जबकि खण्ड खण्ड गिरी पड़ी है अस्मिता
और सारा युद्ध क्षेत्र  
और सारा युद्ध क्षेत्र  
पंक्ति 39: पंक्ति 39:
जहां से लड़ा जा सके  
जहां से लड़ा जा सके  
अपने पक्ष में  
अपने पक्ष में  
लड़ना और भी जरूरी हो गया है
लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है
अब जबकि लगता है  
अब जबकि लगता है  
कि लड़ाई का नहीं है कोई अर्थ
कि लड़ाई का नहीं है कोई अर्थ
पंक्ति 59: पंक्ति 59:
झिलमिल उजाले में बदलने के लिए  
झिलमिल उजाले में बदलने के लिए  
ज़रूरी है लड़ना
ज़रूरी है लड़ना
बेषक बदल दिए है उन्होने
बेशक बदल दिए है उन्होंने
रातों रात युद्ध के सारे नियम  
रातों रात युद्ध के सारे नियम  
अपने पक्ष में कर लिए हैं सारे शस्त्र
अपने पक्ष में कर लिए हैं सारे शस्त्र
पंक्ति 66: पंक्ति 66:
जीती जा सकती है लड़ाई
जीती जा सकती है लड़ाई
तुम सच मानो  
तुम सच मानो  
कि लड़ना और भी जरूरी हो गया है
कि लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है
और यह भी कि  
और यह भी कि  
हर लड़ाई जीत के लिए नहीं लड़ी जाती  
हर लड़ाई जीत के लिए नहीं लड़ी जाती  

10:49, 2 जनवरी 2018 के समय का अवतरण

गांधारी से संवाद (1) -कुलदीप शर्मा
कवि कुलदीप शर्मा
जन्म स्थान (उना, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
कुलदीप शर्मा की रचनाएँ

 
     (1)
अब जबकि बिल्कुल निहत्थे हो गए हो तुम
और शत्रु कर चुका है जयघोष
लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है
अब जबकि खण्ड खण्ड गिरी पड़ी है अस्मिता
और सारा युद्ध क्षेत्र
हो गया है उनके अधिकार में
जबकि कोई भी पक्ष नहीं बचा है
जहां से लड़ा जा सके
अपने पक्ष में
लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है
अब जबकि लगता है
कि लड़ाई का नहीं है कोई अर्थ
न कोई कारण शेष
जबकि लहुलुहान सच
विगलित हो पड़ा है
रणभूमि के बीचोंबीच
जबकि सारे योद्घा सिर झुकाए
गुज़र गए हैं
आहत अधमरे सत्य के सामने से
मेरे भाई! लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है

इसलिए लड़ो कि लड़ाई
तुम्हारे भीतर है कहीं
तुम्हारा शत्रु भी छुपा है
तुम्हारे ही अस्तित्व में
इसलिए लड़ो कि
इस हहराते अंधकार को
झिलमिल उजाले में बदलने के लिए
ज़रूरी है लड़ना
बेशक बदल दिए है उन्होंने
रातों रात युद्ध के सारे नियम
अपने पक्ष में कर लिए हैं सारे शस्त्र
घोषणा कर दी है उन्होंने
कि बिना लड़े भी
जीती जा सकती है लड़ाई
तुम सच मानो
कि लड़ना और भी ज़रूरी हो गया है
और यह भी कि
हर लड़ाई जीत के लिए नहीं लड़ी जाती
पर अगर लड़ो तो
निश्चय ही अंत में जीत
तुम्हारे पक्ष में चली आती है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख