"होली दरवाज़ा मथुरा": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
# होली दरवाज़ा
# होली दरवाज़ा
वृन्दावन, डीग,भरतपुर दरवाज़ा तो केवल नाम ही शेष हैं। अग्रेज़ी शासन में [[मथुरा]] के ज़िलाधिकारी ब्रॅड फ़ोर्ड हार्डिंग के सम्मान में होली दरवाज़ा दोबारा सुधरवाया और बनवाया गया। नगर पालिका के एक योग्य इंजीनियर यूसुफ़ ने इसका मौजूदा नक़्शा तैयार किया। जो बेहतरी सूजबूझ दर्शाता है। हार्डिंग के सम्मान में इसका नाम हार्डिंग गेट रखा गया। किन्तु इसको पहले सिटी गेट और बाद में होली दरवाज़ा नाम से ही पुकारा गया। इसके ऊपर क्युपोला (cupola) बनाया गया।(क्युपोला एक इमारतों के शीर्ष पर बनने वाले छतरी नुमा ग़ुम्मद को कहते हैं)। ऊपर चार कियोस्क (kiosques / Kiosk) बनाये गए हैं ('कियोस्क' हवादार छतरी, बरसाती जैसे निर्माण को कहते हैं यह गोल भी हो सकता है और षटकोणीय या पंच कोणीय भी।)। इन अतिरिक्त निर्माणों में रु 3493 का ख़र्च आया था। सन 1875 में दो दुकानों सहित कुल ख़र्च रु 13731 आया।
वृन्दावन, डीग,भरतपुर दरवाज़ा तो केवल नाम ही शेष हैं। अग्रेज़ी शासन में [[मथुरा]] के ज़िलाधिकारी ब्रॅड फ़ोर्ड हार्डिंग के सम्मान में होली दरवाज़ा दोबारा सुधरवाया और बनवाया गया। नगर पालिका के एक योग्य इंजीनियर यूसुफ़ ने इसका मौजूदा नक़्शा तैयार किया। जो बेहतरी सूजबूझ दर्शाता है। हार्डिंग के सम्मान में इसका नाम हार्डिंग गेट रखा गया। किन्तु इसको पहले सिटी गेट और बाद में होली दरवाज़ा नाम से ही पुकारा गया। इसके ऊपर क्युपोला (cupola) बनाया गया।(क्युपोला एक इमारतों के शीर्ष पर बनने वाले छतरी नुमा ग़ुम्मद को कहते हैं)। ऊपर चार कियोस्क (kiosques / Kiosk) बनाये गए हैं ('कियोस्क' हवादार छतरी, बरसाती जैसे निर्माण को कहते हैं यह गोल भी हो सकता है और षटकोणीय या पंच कोणीय भी।)। इन अतिरिक्त निर्माणों में रु 3493 का ख़र्च आया था। सन 1875 में दो दुकानों सहित कुल ख़र्च रु 13731 आया।
{{प्रचार}}
==वीथिका==
==वीथिका==
<gallery widths="145px" perrow="4">
<gallery widths="145px" perrow="4">

13:26, 16 जून 2011 का अवतरण

होली दरवाज़ा
होली दरवाज़ा, मथुरा
Holi Gate, Mathura
होली दरवाज़ा, मथुरा
Holi Gate, Mathura

मथुरा शहर के चारों ओर एक दीवार होने का प्रमाण मिलता है जिसका ज़िक्र एफ़ एस ग्राउज़ ने भी किया है। चारों दिशाओं में भव्य दरवाज़े भी थे, जिनके नाम थे।

  1. वृन्दावन दरवाज़ा
  2. डीग दरवाज़ा
  3. भरतपुर दरवाज़ा
  4. होली दरवाज़ा

वृन्दावन, डीग,भरतपुर दरवाज़ा तो केवल नाम ही शेष हैं। अग्रेज़ी शासन में मथुरा के ज़िलाधिकारी ब्रॅड फ़ोर्ड हार्डिंग के सम्मान में होली दरवाज़ा दोबारा सुधरवाया और बनवाया गया। नगर पालिका के एक योग्य इंजीनियर यूसुफ़ ने इसका मौजूदा नक़्शा तैयार किया। जो बेहतरी सूजबूझ दर्शाता है। हार्डिंग के सम्मान में इसका नाम हार्डिंग गेट रखा गया। किन्तु इसको पहले सिटी गेट और बाद में होली दरवाज़ा नाम से ही पुकारा गया। इसके ऊपर क्युपोला (cupola) बनाया गया।(क्युपोला एक इमारतों के शीर्ष पर बनने वाले छतरी नुमा ग़ुम्मद को कहते हैं)। ऊपर चार कियोस्क (kiosques / Kiosk) बनाये गए हैं ('कियोस्क' हवादार छतरी, बरसाती जैसे निर्माण को कहते हैं यह गोल भी हो सकता है और षटकोणीय या पंच कोणीय भी।)। इन अतिरिक्त निर्माणों में रु 3493 का ख़र्च आया था। सन 1875 में दो दुकानों सहित कुल ख़र्च रु 13731 आया।

वीथिका

संबंधित लेख