"बाज़ार के बीच मैं -कुलदीप शर्मा": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
मैं खुश हो सकूं
मैं खुश हो सकूं
इस गर्ज से बहुत कुछ रखा गया है
इस गर्ज से बहुत कुछ रखा गया है
बाजार में;
बाज़ार में;
बस मै ही नही जा पा रहा बाजार
बस मै ही नही जा पा रहा बाज़ार
रूइ के भाव बिक रही है गरमाहट
रूइ के भाव बिक रही है गरमाहट
जिसे मै तलाष रहा था बरसो़ं से
जिसे मै तलाश रहा था बरसों से
अपने आसपास सम्बंधों में
अपने आसपास सम्बंधों में
मै भूल चुका हूँ
मै भूल चुका हूँ
पंक्ति 47: पंक्ति 47:
जैसे ताइ का बेटा खो गया था शहर में
जैसे ताइ का बेटा खो गया था शहर में


बाजार के बीचोबीच
बाज़ार के बीचोबीच
सजाया गया है पार्क
सजाया गया है पार्क
खिलाए गए है फूल
खिलाए गए है फूल
पंक्ति 54: पंक्ति 54:
सकून के लिए
सकून के लिए
जो हर बार कम पड जाता है
जो हर बार कम पड जाता है
बाजार में
बाज़ार में
इसलिए भी कि तब तक  
इसलिए भी कि तब तक  
हाथगाडी ठेलते पहुँच गए होगे पल्लेदार
हाथगाडी ठेलते पहुँच गए होगे पल्लेदार
पंक्ति 60: पंक्ति 60:
तब तक तरोताजा और व्यवस्थित हो चुका होगा समय़
तब तक तरोताजा और व्यवस्थित हो चुका होगा समय़


बाजार सजाया गया है इस तरह
बाज़ार सजाया गया है इस तरह
कि स्तब्ध है सारी चीजे
कि स्तब्ध है सारी चीजे
जैसे यही से होकर  
जैसे यही से होकर  
आज कें आज गुजरेगी सारी खुषी
आज के आज गुजरेगी सारी खुषी
आज के आज मनेगा महोत्सव
आज के आज मनेगा महोत्सव
आज के आज बिकने केा है  
आज के आज बिकने केा है  
पंक्ति 73: पंक्ति 73:
जिनके बिकने की योजना अगली सदी में थी़
जिनके बिकने की योजना अगली सदी में थी़


विज्ञापनों व शोकेसों मे छटपटाती चीजें
विज्ञापनों व शोकेसों में छटपटाती चीजें
मुङो और उद्विग्न करती हैं
मुडों और उद्विग्न करती हैं
मुझमें और बाजार में
मुझमें और बाज़ार में
एक रस्साकश्शी चलती है निरन्तरं
एक रस्साकस्सी चलती है निरन्तर
मैं गुज़रता हूँ बाज़ार से
मैं गुज़रता हूँ बाज़ार से
कि बाजार मुङो चीरता निकल जाता है
कि बाज़ार मुडों चीरता निकल जाता है
हर बार पूछता हूँ एक ठेले वाले से  
हर बार पूछता हूँ एक ठेले वाले से  
भइया, जरा बाजार से बाहर जाकर बताओ़
भइया, जरा बाज़ार से बाहर जाकर बताओ़
मैं हूँ बाज़ार में या मुझमें है बाज़ार ?
मैं हूँ बाज़ार में या मुझमें है बाज़ार ?



09:28, 2 जनवरी 2012 का अवतरण

बाज़ार के बीच मैं -कुलदीप शर्मा
कवि कुलदीप शर्मा
जन्म स्थान (ऊना, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
कुलदीप शर्मा की रचनाएँ

 

मैं खुश हो सकूं
इस गर्ज से बहुत कुछ रखा गया है
बाज़ार में;
बस मै ही नही जा पा रहा बाज़ार
रूइ के भाव बिक रही है गरमाहट
जिसे मै तलाश रहा था बरसों से
अपने आसपास सम्बंधों में
मै भूल चुका हूँ
कि व्यापारियो की मुस्कानों में भी
खोज सकता हूँ मैं आत्मीयता
बिना कोइ कीमत चुकाए,
यह भी कि व्यापारी ही अभ्यस्त है मुस्कानो के
मै गुम हो सकता हूँ
जेसे ही जबडे खुले दुकानों के
मै खो सकता हूँ ऐसे ही
जैसे ताइ का बेटा खो गया था शहर में

बाज़ार के बीचोबीच
सजाया गया है पार्क
खिलाए गए है फूल
कि मै कुछ भी खरीदूँ बाज़ार से
और लौट सकूँ पार्क मे
सकून के लिए
जो हर बार कम पड जाता है
बाज़ार में
इसलिए भी कि तब तक
हाथगाडी ठेलते पहुँच गए होगे पल्लेदार
नए सामान के साथ,
तब तक तरोताजा और व्यवस्थित हो चुका होगा समय़

बाज़ार सजाया गया है इस तरह
कि स्तब्ध है सारी चीजे
जैसे यही से होकर
आज के आज गुजरेगी सारी खुषी
आज के आज मनेगा महोत्सव
आज के आज बिकने केा है
उतावली सारी चीज़े
मेरी खुशी के लिए
चिन्तित है सारी चीजे और सारे लोग
इतना कि वे भी सजे है यहाँ
जो नही हैं बि़क्रि के लिये अभी तैयार’
जिनके बिकने की योजना अगली सदी में थी़

विज्ञापनों व शोकेसों में छटपटाती चीजें
मुडों और उद्विग्न करती हैं
मुझमें और बाज़ार में
एक रस्साकस्सी चलती है निरन्तर
मैं गुज़रता हूँ बाज़ार से
कि बाज़ार मुडों चीरता निकल जाता है
हर बार पूछता हूँ एक ठेले वाले से
भइया, जरा बाज़ार से बाहर जाकर बताओ़
मैं हूँ बाज़ार में या मुझमें है बाज़ार ?


ऐसे कितने लोग हैं मेरे साथ
जो खुश नहीं हो पा रहे हैं अब भी
जब कि बहुत खुश है बाज़ार
ऐसे कितने लोग हैं पूरे देष में
जो जेब ओर जरूरतों में
सन्तुलन नहीं बिठा पा रहे हैं
जो बाज़ार में बिना कुछ खरीदे
लगातार खर्च होते जा रहे हैं ।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख