दुख का पहाड़ खड़ा है बच्चे ! नन्हे हाथों से कुरेदोगे पहाड़ रत्ती भर खरोंच भी नहीं पाओगे ज़िंदगी भर काटते रहोगे। एक आँसू की डली तैरेगी धुँधली हो के ही फैलेगी सारी दुनिया। बस जबड़े कसके रहो हो तो आंख झपकना मत। (1985)
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर