वार्ता:रमेश भाई -अशोक कुमार शुक्ला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया ( आलेख संकलन )
  1. स्व0 रमेश भाई को स्मरण करते यह सभी आलेख किसी न किसी रूप में उनके साथ जुडकर कार्य करने वाले सहयोगियों द्वारा ही लिखे गये हैं जिन्हें भारतडिस्कवरी वेवसाइट के वरिष्ठ तकनीकी सहयोगी आदरणीय गोविन्दराम जी से प्राप्त सुझाव के अनुसार भारतकोश पर संकलित किया है।
  2. स्व0 रमेश भाई को श्रद्धांजलिस्वरूप उनकी पांचवी जन्मतिथि समारोह मजदूर दिवस 1 मई 2013 के अवसर पर सर्वोदय आश्रम टडियांवा मे आयोजित समारोह में इन्हें वैश्विक पाठक वर्ग को समर्पित किया गया ।

[[चित्र:Ramesh_bhai_on_web.JPG|thumb|left|1 मई 2013 रमेश भाई के बासठवें जन्मदिवस समारोह में भारतकोश पर रमेश भाई से संबंधित सामग्री को प्रदशित करते अशोक कुमार शुक्ला

  1. स्व0 रमेश भाई से जुडे संस्मरणो को वैश्विक मंच प्रदान करने के लिये सर्वोदय आश्रम टडियांवा भारत डिस्कवरी वेवसाइट का आभार व्यक्त करता है। डा0 अशोक कुमार शुक्ला डा0 अशोक कुमार शुक्ला - |वार्ता 18:04, 28 अप्रॅल 2013 (IST)

यह पृष्ठ रमेश भाई -अशोक कुमार शुक्ला लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है।

  • आपके बहुमूल्य सुझावों का हार्दिक स्वागत है। आपके द्वारा दिये जाने वाले सुझावों एवं जोड़े गए शब्दों की बूँदों से ही यह 'ज्ञान का हिन्दी महासागर' बन रहा है।
  • भारतकोश को आपकी प्रशंसा से अधिक आपके "भूल-सुधार सुझावों" और आपके द्वारा किए गये “सम्पादनों” की प्रतीक्षा रहती है।





सुझाव देने के लिए लॉग-इन अनिवार्य है। आपके सुझाव पर 24 घंटे में अमल किये जाने का प्रयास किया जाता है।
  • कृपया अपने संदेशों पर हस्ताक्षर करें, चार टिल्ड डालकर(~~~~)