दक्षिणेश्वर मंदिर कोलकाता
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता का यह एक पर्यटन स्थल है।
- यह मंदिर हुगली नदी तट पर बेलूर मठ के दूसरी तरफ स्थित है।
- इस मंदिर समूह का मुख्य मंदिर देवी काली को समर्पित है।
- अनुश्रुतियों के अनुसार इस मंदिर समूह में भगवान शिव के कई मंदिर थे जिसमें से अब केवल 12 मंदिर बचा हुए हैं।
- बेलूर मठ तथा दक्षिणेश्वर मंदिर बंगालियों के अध्यात्म का प्रमुख केंद्र है।