केलावरपल्ली बांध

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 12 जनवरी 2017 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

केलावरपल्ली बांध तमिलनाडु की पोन्नियार नदी पर निर्मित है। यह कृष्णगिरि ज़िले के होसुर से क़रीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है और बंगलौर सड़क के केलावरपल्ली की तरफ़ दूसरे मार्ग की सड़क पर है।

  • इस बांध के द्वारा कुड्डालोर, धर्मपुरी, कृष्णागिरि और वेल्लोर के ज़िलों में पानी की आपूर्ति की जाती है।
  • केलावरपल्ली बांध सप्ताहांत के लिए होसुर जाने वाले पर्यटकों और होसुर के निवासियों दोनों ही के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है।
  • प्रकृति प्रेमियों के लिए यहां प्रदूषण एवं हलचल से मुक्‍त एवं ताजगी भरा वातावरण है। पक्षियों को देखने का शौक रखने वालों के लिये पेलिकन और स्‍पूनबिल समेत विभिन्न प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा यहाँ देखने को मिल जाता है।
  • वे लोग जो स्‍थानीय संस्‍कृतिक देखने के लिये जिज्ञासा रखते हैं, वे जलाशय के पास चेन्‍नातुर गांव जा सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख