गरदन झुकाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गरदन झुकाना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ-
- अधीनता स्वीकार करना, समर्पण करना।
- लज्जित होकर सर नीचा करना।
प्रयोग - यूनानी सेनापति सेल्युकस ने चंद्रगुप्त मौर्य के सामने गरदन झुकाकर उससे संधि की याचना की।