ज़बान से उफ़ न करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- ज़रा भी शिकायत न करना।
प्रयोग - सेठ अपने नौकरों से लगातार, बिना उन्हें विश्राम दिये काम करवाता रहा। किन्तु नौकरों ने ज़बान से उफ़ तक न की।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख
कहावत लोकोक्ति मुहावरे वर्णमाला क्रमानुसार खोजें