बेंत का प्रयोग करना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
बेंत का प्रयोग करना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- बेंत से मारना।
प्रयोग- उन्हें वे इतनी निष्ठा से पढ़ाते थे कि ज़रूरत पड़ने पर बेंत का प्रयोग करने से भी न चूकते थे। (अमृतलाल नागर)