मामला रफ़ा दफ़ा होना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
मामला रफ़ा दफ़ा होना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- किसी मामले का बिना औपचारिक कार्रवाई के निपटारा हो जाना, किसी व्यक्ति या उसके संबंध में की गई शिकायत पर जाँच पड़ताल अथवा उसके विरुद्ध कोई और कार्रवाई न की जाना।
प्रयोग- राजेश मैंने पुलिस वालो को रुपये देकर तुम्हारी चोरी का मामला रफ़ा दफ़ा कर दिया।