उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत अकादमी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:07, 28 जून 2018 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत अकादमी भोपाल, मध्य प्रदेश में स्थित है। इस अकादमी की स्थापना सन 1979 में की गई थी। इसका उद्देश्य उस्ताद अलाउददीन ख़ाँ के अवदान और परम्परा का अध्ययन, विस्तार और परिरक्षण के साथ-साथ हिन्दुस्तानी संगीत और शास्त्रीय नृत्य के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, दुर्लभ संगीत शैलियों के पुनराविष्कार करना है।

  • अकादमी के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत, दुर्लभ ध्रुपद गायन शैली के संदर्भ में ध्रुपद केन्द्र और रायगढ़ घराना की कथक शैली के संदर्भ में चक्रधर नृत्य केन्द्र भी अध्ययन और अनुशीलन के सक्रिय मंच के रूप में कार्यरत हैं।
  • चक्रधर नृत्य समारोह, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह और उस्ताद अमीर खाँ समारोह इसके मुख्य आयोजन है।
  • अलाउद्दीन ख़ाँ व्याख्यानमाला, दुर्लभ वाद्य विनोद, चक्रधर समारोह, रायगढ़ ध्रुपद समारोह, कथक प्रसंग, अलाउद्दीन ख़ाँ स्मृति संगीत समारोह (मेहर), अमीर खान समारोह (इंदौर) आदि कार्यक्रमों का आयोजन करना इस संस्थान का कार्य है।
  • यह संस्थान प्रकाशन के क्षेत्र में भी कार्य करता है। समय-समय पर प्रकाशित स्मारिकाएँ, 'मेरी कथा' (उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ, रजब अली ख़ान (अमीक हनफली), 'कुमार गंधर्व' (अशोक बाजपेई रायगढ़ में), 'कत्थक एट द सेंटर', हिंदी अनुवाद (मोहन नाडकर्णी), 'मध्यवर्ती' (सुनील त्रिवेदी) आदि इस प्रकाशन की पुस्तकें हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख