बागा तट गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बागा तट गोवा
बागा तट, गोवा
बागा तट, गोवा
राज्य गोवा
ज़िला उत्तर गोवा ज़िला
मार्ग स्थिति गोवा की राजधानी पणजी से 16 किलोमीटर दूर है और मापुसा से 9 किलोमीटर दूर है।
तापमान 20° सेल्सियस (सर्दियों में) से 33° सेल्सियस (गर्मियों में) तक
प्रसिद्धि भीड़, गोवा का प्रसिद्ध भोजन, खरीददारी के लिए, गोवा का सबसे अधिक प्रसिद्ध तट। वॉटर स्पोर्टस, पैरासेलिंग, विंड सर्फ़िंग, काइट सर्फ़िंग, जैट स्की
कब जाएँ सितम्बर से अप्रैल
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस, टैक्सी, स्टीमर आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा डबोलिम हवाई अड्डा, पणजी हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन वास्को रेलवे स्टेशन, मडगांव रेलवे स्टेशन
यातायात टैक्सी, मीटर वाली टैक्सी, बस, नाव
कहाँ ठहरें होटल, रिजॉर्ट, सरकारी रिजॉर्ट
क्या खायें चावल और मछली करी, मछली से बने व्यंजन, फेनी, काजू फेनी
एस.टी.डी. कोड 9111
ए.टी.एम लगभग सभी
बागा तट गूगल मानचित्र

बागा तट उत्तरी गोवा में स्थित है। यह गोवा की राजधानी पणजी से 16 किलोमीटर दूर है और मापुसा से 9 किलोमीटर दूर है। यह गोवा का सबसे भीड़ भरा और प्रसिद्ध तट है। इसके आस-पास उम्दा रेस्त्रां और होटल है।

  • गोवा को 'पर्यटकों का स्‍वर्ग' कहते हैं।
  • इस तट को मछली पकड़ने, धूप में लेटने और पैडल बोट के लिए आदर्श तट माना जाता है।
  • बागा तट अपनी भूरी रेत और पाम के पेड़ों से पर्यटकों को आकर्षित करता है जो पानी के किनारे काफ़ी नज़दीक आ जाते हैं।
  • इस तट के एक ओर बागा नदी है जो बच्‍चों तथा जल प्रेमियों के लिए एक सुंदर स्‍थान है।
  • बागा तट पर नदी और समुद्र के मिलने के स्‍थान पर काली चट्टाने हैं जो समुद्र के टकराने से सुंदर फुहारे पैदा करती हैं।
बागा तट, गोवा
Baga Beach, Goa


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख