सदस्य:प्रीति चौधरी/अभ्यास पन्ना1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 तमिलनाडु में किस तिथि को राजकीय दिवस मनाया जाता है?

10 अप्रैल
12 अप्रैल
14 अप्रैल
16 अप्रैल

2 तमिलनाडु प्रदेश का राजकीय पशु कौन है?

नीलगिरि ताहर
वृषभ
सफ़ेद भालू
इनमें से कोई नहीं

3 वर्तमान में तमिलनाडु में ज़िलों की संख्या कुल कितनी है?

25
30
35
37

4 तमिलनाडु के प्रमुख शिखर डोड्डाबेट्टा की ऊँचाई कितनी है?

2,440 मीटर
244 मीटर
2800 मीटर
2648 मीटर

5 तमिलनाडु में अन्नामलाई विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

चेन्नई
अन्नामलाई नगर
कोयंबतुर
इनमें से कोई नहीं

6 तमिलनाडु में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या कुल कितनी है?

4
5
6
7

7 तमिलनाडु के किस नगर में थियोसॉफिकल सोसाइटी के मुख्यालय की स्थापना की गई?

कोडईकनाल
दिंडिगल
अडयार
इनमें से कोई नहीं

8 तमिलनाडु का प्रमुख पर्व पोंगल किस महीने में मनाया जाता है?

दिसम्बर-जनवरी
फरवरी-मार्च
अप्रैल-मई
जून-जुलाई

9 तमिलनाडु में होने वाला नृत्य महोत्सव अपने आप में अद्भुत माना जाता है, वह कहाँ पर आयोजित होता है?

मदुरै
रामेश्वरम
मामल्लपुरम
इनमें से कोई नहीं

10 तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार क्या है?

कृषि
पशुपालन
व्यापार
सभी

11 तमिलनाडु के 'कुडनकुलम' में किस देश के सहयोग से परमाणु बिजली परियोजना निर्माणाधीन है?

रूस
जर्मनी
ब्रिटेन
अमरीका

12 तमिलनाडु का एक समाचार पत्र 'दीनाथानथी' का प्रकाशन कहाँ होता है?

चेन्नई
मदुरै
कोयंबतुर
इन सभी जगहों पर

13 तमिलनाडु में कौन सा बाँध है?

मुकुरथी
मेटूर
गोमुखी
ये सभी

14 तमिलनाडु की किस जगह पर सूती वस्त्र का उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

लोहा-इस्पात
इंजीनियरिंग का सामान
कागज़
इनमें से कोई नहीं

15 तमिलनाडु में किस साम्राज्य ने लम्बे समय तक शासन किया?

चोल
पांड्य
चेर
सभी

16 चौदहवीं शताब्दी के अंत में तमिलनाडु के क्षेत्र में किस राजवंश का शासन कायम हुआ?

चोल
पाण्ड्य
सालुव
बहमनी

17 तमिलनाडु में 'गाँधी संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?

मदुरै
चेन्नई
अन्नामलाई
कोयंबतुर