अँगूठा दिखाना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
अँगूठा दिखाना अथवा अँगूठा दिखा देना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- कुछ न देने से साफ इन्कार कर जाना।
प्रयोग-
- चंदन चह्कती जा रही थी पर उसकी माँ को तो नियति पग पग अँगूठा दिखाती चिढाती जा रही थी ।_(शिवानी)
- आप राजा साहब के रुपए लेकर तिजोरी मै रखते और मुझे अँगूठा दिखा देते ।_(प्रेमचंद)