कान लगाकर सुनना
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कान लगाकर सुनना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।
अर्थ- अत्यंत सतर्क होकर सुनना।
प्रयोग- यद्यपि यह स्वयं मुझसे बात-चीत नहीं करती, फिर भी जब मैं बोलने लगता हूँ तब कान लगाकर मेरी बातें सुनने लगती हैं। (सीताराम चतुर्वेदी)